सांपों को बचाने में माहिर हैं यह हज्बैंड-वाइफ, नेशनल ज्योग्राफिक के शो में देखे कैसे एक सांप को बचाने में लगे तीन हफ्ते

Snake Rescue: नेशनल जियोग्राफिक का शो 'स्नेक्स एसओएस: गोआज वाइल्डेस्ट' का दूसरा सीजन दस्तक दे चुका है. एक बार फिर बेन्हैल एंटाओ और लुइस रेमेडियोस विचित्र हालात में फंसे सांपों को बचाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Snake Rescue: सांपों को बचाने का जिम्मा उठाया है इन पति-पत्नी ने
नई दिल्ली:

Snake Rescue: नेशनल जियोग्राफिक का शो 'स्नेक्स एसओएस: गोआज वाइल्डेस्ट' का दूसरा सीजन दस्तक दे चुका है. एक बार फिर बेन्हैल एंटाओ और लुइस रेमेडियोस विचित्र हालात में फंसे सांपों को बचाते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार रेस्क्यू पहले से ज्यादा खतरनाक और अजीब किस्म के हैं. बेन्हैल और लुइस के बारे में खास बात यह है कि बेन और लुइस पेशे से वेडिंग प्लानर हैं. लेकिन सांपों को पकड़ना उनका पैशन है और लुइस को यह पैशन मिला है बेन से. इस तरह दोनों की कोशिश रहती है कि गोवा में फंसा कोई भी सांप किसी का शिकार न बने बल्कि वह सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया जाए. 

सांपों को बचाने के पैशन के बारे में बेन्हैल कहते हैं, 'मुझे बचपन से नेचर से लगाव था. मैं तितलियों, विभिन्न पशु पक्षियों को पास से देखता, और उन्हें समझने की कोशिश करता. फिर जहां मेरे पेरेंट्स का घर था, वहां सांप बहुत थे. लोग अकसर सांपों को मार देते थे. लेकिन मैं चाहता था कि उन्हे बचाकर कहीं छोड़ दिया जाए. बड़े होकर मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जबकि सांपों को बचाने का यह अनोखा शौक रहा.' जबकि लुइस कहती हैं, 'हम दोनों न सिर्फ अपनी जिदंगी शेयर करते हैं, बल्कि अपने पैशन भी शेयर करत हैं. बस बेन्हैल की वजह से मैंने भी सांपों के रेस्क्यु को अपना शौक बना लिया.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि अब तक का सबसे खतरनाक या सबसे अजीब रेस्क्यू कौन सा रहा है तो बेन्हैल कहते हैं, 'लेटेस्ट सीजन में आपको यह देखने को मिलेगा. आप देख पाएंगे कि हमें एक सांप को बचाने में तीन हफ्ते का समय लगा. अब अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी बुरी तरह से फंसा होगा. लेकिन आखिरकार हम सफल रहे.'

Advertisement

रेस्क्यू के लिए किस तरह की तैयारी करके जाते हैं, 'जितने भी उपकरण की हमें जरूरत होती है, हम वहां रखते हैं क्योंकि कई बार हमें यही नहीं पता होता है कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे. इसलिए मुझे काफी शांत रहना पड़ता है क्योंकि 100 फीसदी फोकस रेस्क्यू पर रखना होता है क्योंकि कोई भी गलता का मतलब मौत है.' लुइस इस पर कहती हैं, 'लेकिन दूसरे सीजन में आपको देखने को मिलेगा कि हमें अपने गियर से समझौता करना पड़ता है, और इसकी वजह भी आपको शो में देखने को मिलेगी.'

Advertisement

लुइस बताती हैं कि कैसे उन्हें एक बार बेन्हैल के बिना सांप को रेस्क्यू करने जाना पड़ा था और इसमें बेन्हैल ने मोबाइल वीडियो के जरिये उनकी मदद की थी. हालांकि सांप जहरीला नहीं, लेकिन वह बुरी तरह से फंसा था. वैसे भी बेन्हैल लुइस को जहरीले सांप पकड़ने के लिए जाने नहीं देते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश