BIGG BOSS का खिताब जीत चुकी हैं ये एक्ट्रेस, गारंटी है पहचान नहीं पाएंगे आप

सोशल मीडया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है. बता दें कि इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BIGG BOSS का खिताब जीत चुकी हैं ये एक्ट्रेस पहचाने कौन
नई दिल्ली:

इन दिनों सोशल मीडिया पर बिग बॉस (Bigg Boss) का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी बिग बॉस के आने का इंतजार करते हैं. बिग बॉस पॉपुलेरिटी के साथ-साथ वो भी सिखा देता है जिससे आप दूर भागना चाहते हैं. फिलहाल तो सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हाल ही में बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया है. जी हां, पुरुष लिबास में नजर आने वाली ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस हैं.

छा गया एक्ट्रेस का नया लुक
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक एक्ट्रेस ने एक ऐसा मेकअप किया है जिसे देख आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे. बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की रह चुकी विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) हैं. एक्ट्रेस के इस अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया है. दिव्या हाल ही में बाला जी वेब सीरीज कार्टेल (Cartel)   में नजर आईं थी. यह उसी का लुक है. इस तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

पर्सनल लाइफ को लेकर भी हैं चर्चाओं में 
एक्ट्रेस इस तस्वीर को शेयर करने के बाद वे कहती हैं कि 'कार्टेल (Cartel)  देखने के बाद मेरा मूड. कार्टेल की सक्सेस के बाद टीम को बधाई देने का मौका नहीं मिला, यह शो काफी शानदार था. एकता कपूर मैम मुझपर विश्वास रखने के लिए आपका आपका धन्यवाद.' आपको बता दें कि दिव्या (Divya Agarwal) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में हैं. वे वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में हैं. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिनों वायरल होती रहती हैं.

Advertisement

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News