साल 2024 में शादियों का सीजन जल्द होगा शुरु, टीवी की ये 9 जोड़ियां बनेंगे पति-पत्नी

TV Celebs Wedding: नए साल में बहुत सी हसीनाएं अपने हाथों पर मेहंदी रचाए और दुल्हन के लिबास में सजी धजी नजर आने वाली हैं. सिर्फ एक्ट्रेस ही क्यों उनके साथ बहुत से एक्टर भी इस बंधन को कबूल करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
2024 में ये टीवी सेलेब्स करेंगे शादी
नई दिल्ली:

 2024 Upcoming TV Celebs Wedding: आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी के साथ ही ग्लेमर वर्ल्ड में शादियों का दौर शुरू हो चुका है. नए साल में बहुत सी हसीनाएं अपने हाथों पर मेहंदी रचाए और दुल्हन के लिबास में सजी धजी नजर आने वाली हैं. सिर्फ एक्ट्रेस ही क्यों उनके साथ बहुत से एक्टर भी इस बंधन को कबूल करने वाले हैं. ये स्टार कपल्स इस साल पूरे ठाठ बाट के साथ नई जिंदगी में कदम रख सकते हैं. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं ये स्टार कपल जिनकी हो सकती है. इस बार शादी.

सुरभि चंदना-करण शर्मा

टीवी पर नागिन बन कर आने वाली सुरभि चंदना और बिजनेसमैन करण शर्मा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों अपने रिश्ते में एक स्टेप आगे बढ़ सकते हैं और मार्च में शादी कर सकते हैं.

सुरभि ज्योति-सुमित सूरी

ये इत्तेफाक है कि सुरभि नाम की ही दूसरी नागिन भी इस बार शादी का फैसला कर सकती है. खबर है कि सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सुरी से इस साल मार्च में शादी रचा लें.

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

ये कपल तो बिग बॉस के समय से ही लोगों की नजरों में है औऱ एक साथ बहुत क्यूट भी लगता है. हो सकता है कि ये भी इस साल एक हो जाने का फैसला  कर लें.

Advertisement

जैस्मीन भसीन और अली गोनी

ये कपल भी बिग बॉस से ही लाइमलाइट में या. दोनों बिग बॉस के सीजन 14 में साथ थे. अब इस साल ये भी अपनी वेडिंग डेट अनाउंस कर सकते हैं.

Advertisement

हिना खान और रॉकी जायसवाल

हिना खान लंबे अरसे से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. अक्सर दोनों अपनी फोटोज भी शेयर करते हैं. हो सकता है इस साल ये दोनों भी शादी की फाइनल डेट अनाउंस कर दें.

Advertisement

पवित्र पुनिया और एजाज खान

ये भी बिग बॉस 14 में बना हुआ एक कपल है. जिन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी सगाई का ऐलान किया था. अब ये कपल भी इस साल कभी भी फैन्स को सरप्राइज कर सकता है.

Advertisement

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी

मिलिंद चंदवानी से अपना रिश्ता पब्लिक करने के बाद अविका गौर कई बार वेडिंग प्लान्स पर बात कर चुकी हैं. अब इंतजार है बस इसकी डेट डिक्लेयर करने का.

अविनाश सचदेवा और फलक नाज

ये बिग बॉस कपल भी फैंस को इंतजार करवा रहा है. हो सकता है इस साल फैंस इन्हें दूल्हा दुल्हन बनते देख सकें.

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता

उडारियां के बाद बिग बॉस में नजर आया ये कपल अपनी नोकझोंक से लोगों का दिल जीतता रहा. अब फैंस इन्हें दोस्त से दूल्हा दुल्हन बनते देखना चाहते हैं. हो सकता है ये चाहत इस साल पूरी हो जाए.

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha
Topics mentioned in this article