घूंघट छोड़ खतरों से दोस्ती कर चुकी हैं टीवी की ये 7 बहुएं, किसी ने मगरमच्छ तो किसी ने अजगर का किया सामना

खतरों के खिलाडी में वो बहुएं भी शामिल होती हैं जो आमतौर पर अपने डेली सोप में सिर पर घुंघट डाले, गहनों से लदकद और भरपूर मेकअप में नजर आती हैं. लेकिन जब खतरों से खेलने उतरती हैं तो अपने स्टंट से सबको चौंका देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
घूंघट की आड़ में नजर आने वाली बहुएं जोखिम भरे शो में कर रही हैं कमाल
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी का शो सिर्फ नाम के लिए ही खतरनाक नहीं है. कंटेस्टेंट को हर तरह के खतरे का सामना  करना होता है. जहरीले सांप का सामना करना हो या मगरमच्छ से मुकाबलना करना हो. कभी ऊंचाई से छलांग लगानी है तो कभी गहराइयों को नापना है. इस जोखिम भरे शो में हर बार बहुत से सेलिब्रिटीज शिरकत करते हैं. जिनमें वो बहुएं भी शामिल होती हैं जो आमतौर पर अपने डेली सोप में सिर पर घुंघट डाले, गहनों से लदकद और भरपूर मेकअप में नजर आती हैं. लेकिन जब खतरों से खेलने उतरती हैं तो अपने स्टंट से सबको चौंका देती हैं. आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं ऐसी संस्कारी बहुएं जिनके स्टंट सबके छक्के छुड़ा रहे हैं.

ऐश्वर्या शर्मा 

खतरों के खिलाड़ी 13 में ऐश्वर्या शर्मा के स्टंट धमाल मचा रहे हैं. जिनके दम पर वो फाइनल में जगह बना चुकी हैं.

हिना खान

खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में दिखीं हिना  खान ने भी अपने कॉम्पिटिटर्स को जबरदस्त टक्कर दी. वो भी पूरी स्टाइल और स्वेग के साथ.

Advertisement

निया शर्मा

निया शर्मा तो कभी नागिन बन कर तो  कभी आम युवती बन कर पर्दे पर कई बार दिखी हैं. लेकिन उनकी हिम्मत का इम्तिहान हुआ. वो खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की विनर तो रही ही हैं. साथ ही आठवें सीजन का हिस्सा भी बनी.

Advertisement

तेजस्वी प्रकाश

टीवी की एक और नागिन यानी कि तेजस्वी प्रकाश ने खतरों के खिलाड़ी में खूब स्टंट किए और जीते भी. इस दौरान वो अपने मजाकिया अंदाज से सबको एंटरटेन भी करती रहीं.

Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी ने खतरों के खिलाड़ी का 11वां सीजन किया और खूब चर्चाओं में भी रहीं. उन्होंने कई बड़े बड़े स्टंट आसानी से निपटा दिए. खासतौर से मगरमच्छ वाले स्टंट के लिए सुर्खियां भी बटोरीं.

Advertisement

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने साबित कर दिया कि कॉमेडी और एक्टिंग से लेकर खतरों से जूझने तक वो किसी बात में कम नहीं है. श्वेता  तिवारी 11वें सीजन में दिखीं और साथी प्रतियोगियों को जमकर टक्कर दी.

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक ने इस शो में बेधड़क हर स्टंट को परफॉर्म किया. 12वें सीजन में उनका स्टाइल और हिम्मत तो चर्चा में रही है, उनकी हिंदी से भी सब इंप्रेस होते रहे.

एयरपोर्ट पर दिखे सारा अली खान समेत ये सितारे...

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी