धोखा, फरेब और जालसाजी की कहानी बयां करते हैं पाकिस्तान के ये 5 टीवी शो, देख लिया तो प्यार से उठ जाएगा भरोसा

इन दिनों टीवी और ओटीटी पर पाकिस्तानी शो ने अच्छी पकड़ जमा कर रखी है और लोग भी इन्हें देखना पसंद करते हैं. लेकिन इनमें से कुछ पाकिस्तानी ड्रामा शो ऐसे हैं जो बेहद कॉन्ट्रोवर्सी से भरे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ये हैं 5 पाकिस्तानी टीवी सीरियल की लिस्ट
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के कुछ शो जैसे नेहर, उदारी, जिंदगी गुलजार है, अलिफ, बादशाह बेगम ने भारत में भी खूब लोकप्रियता हासिल की है और इसके बाद से पाकिस्तानी लव या ड्रामा शो खूब पसंद किए जाने लगे. टीवी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये शो बहुत देखे जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ शो ऐसे भी हैं जो धोखा, जालसाजी और फरेब से भरे हुए हैं और ये सबसे कंट्रोवर्शियल शो की लिस्ट में भी आते हैं. इन शो की फैन्स के बीच जबरदस्त लोकप्रियता है और इनका फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है.

दरार

जियो टीवी पर दरार नाम का एक पाकिस्तानी शो आता है, जिसमें मोमल शेख मुख्य भूमिका में है. इसमें चालाकी और लालच को इस कदर दिखाया गया है कि प्यार पर से आपका विश्वास उठ सकता है .दरअसल, मोमल मर्दों को अपने प्यार में फंसाती है और उनसे पैसा ऐंठ लेती हैं.

मुश्किल ड्रामा 

पाकिस्तानी शो मुश्किल ड्रामा में बदला लेने वाली शादी और संबंध को दिखाया गया है कि कैसे हरीम नाम की लड़की को फराज से प्यार हो जाता है. लेकिन वो उससे शादी नहीं कर पाती, तो उससे बदला लेने के लिए उसके भाई से शादी कर लेती है और शादी के बाद भी अपने पहले प्यार के करीब रहना बंद नहीं कर पाती. उसकी जिंदगी में हरीम कैसे दखलअंदाजी करती है इस पर यह पूरा शो बनाया गया है.

Advertisement

कैसी तेरी खुदगर्जी 

एक और पाकिस्तानी शो कैसी तेरी खुदगर्जी भी स्वार्थी और क्रूर प्रेम की कहानी को दिखाता है. शमशेर नाम के एक विलन को पहली नजर में लड़की से प्यार हो जाता और वह उसे पाने के लिए क्या कुछ नहीं करता इसे इस शो में बखूबी दिखाया गया है. 

Advertisement

हब्स

पाकिस्तानी शो हब्स कॉन्ट्रैक्ट मैरिज पर बनाया हुआ एक कंट्रोवर्शियल शो है, जिसमें पैसों के लिए फिरोज शाह उशना शाह के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करता है और जब उसका मकसद पूरा हो जाता है तो वह शादी को तोड़ देता है.

Advertisement

वो पागल सी 

वो पागल सी पाकिस्तानी शो भी एक समझौते पर आधारित शो है, जिसमें महिला पात्रों को पैसों का लालची दिखाया गया है. शाज़मा नाम की महिला दो बच्चियों के पिता से दूसरी शादी करती है और वह कैसे हथकंडे अपनाती है इस शो में दिखाया गया है.

Advertisement

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Bihar: वैशाली में स्कूल पर बमबारी और पत्थरबाजी, CCTV में कैद वारदात
Topics mentioned in this article