The Kapil Sharma Show: फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, आज से प्रसारित होगा 'द कपिल शर्मा शो'

फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) आज से एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लिए तैयार है. शो आज रात से प्रसारित होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'द कपिल शर्मा शो' आज से होगा प्रसारित
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है. शो के फैन्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) आज रात से प्रसारित होने वाला है. कपिल शर्मा शो में शानदार कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. इस शो में पहले गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार और अजय देवगन (Ajay Devgn) नजर आने वाले हैं. अक्षय जहां अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रमोशन करेंगे तो वहीं अजय देवगन और नोरा फतेही (Nora fatehi) अपनी फिल्म 'भुज' का प्रोमोशन करेंगे.

प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सेट पर अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर पहुंचे हैं. ये कलाकार अपने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रमोशन करने आए हैं. वीडियो में सभी कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में द कपिल शर्मा शो का प्रसारण बंद हो गया था. इसकी शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी. खबर आई थी कि यह शो इसलिए ऑफ एयर हुआ था, क्योंकि कपिल अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे. अब कपिल ने एक बार फिर शो पर वापसी करली है. 

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar