कपिल शर्मा शो के 'चंदू' का घर किसी महल से कम नहीं, जीते हैं ऐसी शानदार लाइफ- देखें Photos

चंदन प्रभाकर द कपिल शर्मा शो के 'चंदू' का किरदार निभाते हैं. असली जिंदगी में चंदन काफी रिच और शानदार लाइफ कैरी करते हैं. उनके शानदार घर की तस्वीरें वायरल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चंदन प्रभाकर के घर की शानदार तस्वीरें देखें
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो के 'चंदू' यानी चंदन प्रभाकर अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों को खूब गुदगुदाने का काम करते हैं. शो में वो 'चंदू चायवाले' वाले का रोल निभाते हैं और उनकी एंट्री होते ही दर्शक गर्मजोशी से उनका स्वागत करते हैं. शो में चंदन प्रभाकर भले ही कैसे भी रहते हों लेकिन रियल लाइफ में वो काफी रॉयल लाइफ जीते हैं. उनके पास शानदार घर और गाड़ियों का कलेक्शन है. चंदन प्रभाकर सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं और अपने परिवार और घर की तस्वीरें शेयर करते हैं. उनका आलीशान घर किसी महल से कम नहीं है.

चंदन प्रभाकर उर्फ 'चंदू' ने बीते महीने भी कई तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें उनके घर की इनसाइड तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनका घर लग्जरी चीजों से भरा हुआ है और उसे शानदार तीरीके से डेकोरेट किया गया है. बताया जाता है कि चंदन प्रभाकर का घर मुंबई के पॉल इलाके में स्थित है. उनके घर का ड्रॉइंग एरिया ले लो या बालकनी सभी बेहद खूबसूरत हैं. चंदन प्रभाकर के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हैं. बता दें कि कपिल के शो में चंदू सालों से अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.

Advertisement

चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन के दोस्त हैं. कई इंटरव्यू में दोनों ने इस बात का खुलासा किया है. द कपिल शर्मा शो से पहले चंदन द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज और कॉमेडी विद कपिल शर्मा में काम कर चुके हैं. चंदन प्रभाकर एक शानदार एक्टर भी हैं उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कई पंजाबी फिल्मों में अपने इस हुनर को प्रदर्शित किया है. उनकी प्रमुख फिल्मों में भावनाओं को समझो, पावर कट, डिस्को सिंह और जज सिंह एलएलबी शामिल है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Asim Munir की अय्यारी...America पर कैसे पड़ सकती है भारी? | Kachehri With Shubhankar Mishra