अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी खतरे में, कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी

नवजोत सिंह सिद्धू  कपिल शर्मा शो के सीजन 3 का हिस्सा बनने वाले हैं. सिद्धू ने अपनी वापसी को घर वापसी बताया और फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. सिद्धू नेटफ्लिक्स सीरीज़ में अर्चना पूरन सिंह के साथ दिखाई देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू कर रहे हैं वापसी
नई दिल्ली::

नवजोत सिंह सिद्धू  कपिल शर्मा शो के सीजन 3 का हिस्सा बनने वाले हैं. सिद्धू ने अपनी वापसी को घर वापसी बताया और फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. सिद्धू नेटफ्लिक्स सीरीज़ में अर्चना पूरन सिंह के साथ दिखाई देंगे. द ग्रेट इंडियन कपिल शो के निर्माताओं ने सोमवार यानी 9 जून को ऐलान किया कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू लोकप्रिय नेटफ्लिक्स स्केच कॉमेडी टॉक शो के तीसरे सीज़न का हिस्सा होंगे. स्ट्रीमर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह खबर शेयर की है. पोस्ट में लिखा है, "एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज. हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होगी. उन्हें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीज़न में देखें, जो 21 जून से रात 8 बजे सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा." 

नवजोत सिद्धू इससे पहले कपिल शर्मा के पिछले कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो और फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा में बतौर गेस्ट काम कर चुके हैं. 2019 में कपिल शर्मा शो में उनकी जगह अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल होना सिद्धू के लिए घर वापसी जैसा है. उन्होंने कहा, "द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आकर ऐसा लगता है जैसे मैं फिर से घर आ गया हूं. यह मेरे लिए एक होम रन है. हमने लोगों की आवाज़ सुनी, इतने सारे फैंस और शुभचिंतक, जिन्होंने हमारी बातचीत को पसंद किया. मुझे खुशी है कि नेटफ्लिक्स खूबसूरत लोगों के इस गुलदस्ते को एक साथ लाने में कामयाब रहा है. 

Advertisement

"एक मुस्कान के लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता है, लेकिन इसकी कीमत लाखों डॉलर है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो मानव जाति के लिए खुशी लाने के लिए भगवान की सद्भावना का एक साधन है. फिर से इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. गुरु, हमने मिलकर ये आशियाना सजाया है, गुजरा जमाना फिर से लौटके आया है! मैं यू ही नहीं पहुंच रहा हूं यहां पर दोबारा, मुझे खींच कर जनता का प्यार लाया है.” 

वहीं कपिल शर्मा ने कहा कि वह सिद्धू की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. "हमने वादा किया था कि हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार और मैं अर्चना जी के साथ सभी चुटकुले, शायरी और मस्ती का आनंद लेने के लिए सिद्धू पाजी को परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. माहौल सेट है, इसलिए देखते रहिए क्योंकि इस सीजन में चुटकुले और हंसी दोनों हो गई हैं ट्रिपल!" 

Advertisement

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन तीन का प्रीमियर 21 जून को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है. इसमें सीरीज के नियमित कलाकार सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी वापसी करते नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
इस Election में BJP Vs BJP का मुकाबला, किसे वोट देंगे PM Modi और Amit Shah? | Constitution Club Poll