बॉलीवुड के स्टार किड्स फिल्मों में अलावा अपनी जर्नल नॉलेज को लेकर भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं. कई स्टार किड्स अपनी जीके को लेकर बहुत बार ट्रोल हो चुके हैं. लेकिन क्या हो जब किसी बॉलीवुड एक्टर की बेटी को यह न पता हो किया उसके पापा को कौन सा अवॉर्ड मिला है. यह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हैं. जिनको यह नहीं पता है कि पापा शाहरुख खान को पद्मश्री अवॉर्ड मिला है या नहीं. इस बात का पता केबीसी 15 (कौन बनेगा करोड़पति 15) में चला है.
हाल ही में फिल्म द आर्चीज की स्टारकास्ट सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, युवराज मेंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और अदिति सहगल उर्फ डॉट पहुंचे. इन सभी कलाकारों और स्टार किड्स ने अमिताभ बच्चन ने कई सवाल किए, लेकिन उस वक्त सुहाना खान को देख सभी हैरान रह गए जब उन्हें यह नहीं पता था कि पापा शाहरुख खान को पद्मश्री अवॉर्ड मिला है या नहीं. बिग बी ने सवाल किया, शाहरुख खान को अभी तक कौन का अवॉर्ड नहीं मिला है ?
विकल्प:-
A) पद्मश्री
B) लीजन ऑफ ऑनर
C) एटोइल डी'ओर
D) वोल्पी कप
Beti ko pata nahi hai ki Pita ko kya mila hai 😑
byu/snow_john123 inBollyBlindsNGossip
सुहाना खान इस सवाल का जवाब तुरंत नहीं दे पाती हैं और जब वह जवाब देती हैं तो गलत होता है. वह कहती हैं A) पद्मश्री. जिसको अमिताभ बच्चन गलत बता देते हैं. सुहाना खान का यह जवाब सुन खुद बिग बी भी हैरान होते हैं. सोशल मीडिया पर केबीसी से जुड़ा सुहाना खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि शाहरुख खान को साल 2005 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.