तेरी मेरी डोरियां की सीरत के जाल से निकलेगा अंगद, सीरत का होगा ऐसा हाल कि फैंस बोले- यह बहुत डरावना है...

Teri Meri Doriyan New Promo: तेरी मेरी डोरियां सीरियल में सीरत के चंगुल से निकलने की कोशिश अंगद करता हुआ नजर आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेरी मेरी डोरियां सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के तेरी मेरी डोरियां सीरियल का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प देखने को मिल रहा है. हाल ही में साहिबा और अंगद का रोमांस फैंस को देखने को मिला. लेकिन अब फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं. जब सीरत ने अंगद को किडनैप कर लिया है और साहिबा नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अंगद अपनी जान बचाने और साहिबा के पास पहुंचने की कोशिश करते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है. 

स्टार प्लस द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में कुछ गुंडे साहिबा पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि वह अपनी जान बचाकर भागती हुई दिख रही है. वहीं अंगद को सीरत अपने कब्जे में लेकर टॉर्चर करते हुए दिख रही है. लेकिन अंगद उसके चंगुल से बचने में नाकामयाब नजर आ रहा है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस परेशान दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ट्रैक बदल दीजिए यह बहुत डरावना है और शो बंद कर दीजिए यह नॉनसेंस है. दूसरे यूजर ने लिखा, शो को बॉयकॉट करिए क्या बेकार स्टोरी है. 

Advertisement

बता दें, सीरत बदला लेने एक बार फिर अंगद और साहिबा की जिंदगी में आई है, जिसे फैंस खास पसंद नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड 'तस्कर' रन्या राव को राहत नहीं, जमानत अर्जी की सुनवाई टली