टीआरपी में दूसरे नंबर पर है ये सीरियल, अब एक नई एंट्री के साथ कहानी में आएगा ऐसा नया ट्विस्ट कि फैंस कहेंगे- क्या होने वाला है

Teri Meri Doriyaann New Entry: तेरी मेरी डोरियां सीरियल में नई एंट्री होने वाली है, जो अंगद और साहिबा की जिंदगी में नया ट्विस्ट लाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Teri Meri Doriyaann New Entry: तेरी मेरी डोरियां सीरियल में होगी नई एंट्री
नई दिल्ली:

Teri Meri Doriyaann New Entry: पहले गुम हैं किसी के प्यार में और फिर टीवी सीरियल अनुपमा को तेरी मेरी डोरियां ने पछाड़ दिया है. दूसरे नंबर पर आने वाले इस सीरियल की कहानी अंगद और साहिबा की है, जिनकी शादी अलग होने की कगार पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं अब साहिबा तलाक लेने के लिए भी राजी होती दिख रही है. लेकिन अब इस सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है, जो आने वाले एपिसोड की कहानी को नया मोड़ देगी. यह एंट्री और कोई नहीं एक्टर हृषिकेश पांडे हैं, जो सी.आई.डी. में इंस्पेक्टर सचिन की भूमिका के लिए पॉपुलर हैं. 

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

खबरों की मानें तो हृषिकेश पांडे, तेरी मेरी डोरियां में यशराज "यश" बावेजा की भूमिका निभाएंगे, जो कि जसलीन यानी गौरी टोंक के किरदार के एक्स हस्बैंड हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यश के रूप में शो में एंट्री करके मुझे खुशी हो रही है. दर्शकों को समय के साथ बहुत कुछ देखने को मिलेगा."

Advertisement

साहिबा रूमी पर अपहरण और हत्या के प्रयास का आरोप लगाती है, लेकिन उसे अदालत में नहीं लाया जा सकता क्योंकि डॉक्टर ने उसे मानसिक रूप से अस्थिर घोषित कर दिया है. यह पता चला है कि रूमी यश का बेटा है. बरार परिवार को डर है कि यश, अंगद की मदद नहीं करेगा, लेकिन उसके एक कदम ने सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग