बेहद खूबसूरत है तेजस्वी प्रकाश का मुंबई वाला घर
नई दिल्ली:
टीवी सीरियल स्वारागिनी से लेकर बिग बॉस 15 से सुर्खियों में आईं तेजस्वी प्रकाश अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. जहां कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस ने करण कुंद्रा के साथ अपने दुबई वाले घर की झलक फैंस को दिखाई थी तो वहीं अब उन्होंने अपने मुंबई वाले घर का एक एक कोना फैंस को दिखा दिया है. इतना ही नहीं फैंस उनके घर के डेकोरेशन की सादगी देख तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
हाल ही में Brut India को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अपने मुंबई वाले घर के अंदर की सैर करवाई है. दूसरे सेलेब्स की तरह बिग बॉस 15 फेम एक्ट्रेस के घर का इंटीरिय लैविश नहीं बल्कि आम लोगों की सादगी से भरा हुआ है. किचन से लेकर बालकनी तक घर का एक एक कोना सिंपल है. दरअसल, इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने बताया है कि वह 25 साल से एक ही घर में रह रही हैं.
Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को 2500 के एलान पर क्या बोली Delhi और Maharashtra सरकार? | CM Rekha