'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के सेट पर घायल हुईं तेजस्वी प्रकाश, फोटो हो रहा वायरल 

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम फैमिली के साथ एक अपडेट शेयर किया कि वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर घायल हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्वी प्रकाश हुईं सेट पर घायल
नई दिल्ली:

टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने अपकमिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं. एक्ट्रेस  ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके हाथ पर जले का निशान है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “द शो मस्ट गो ऑन.” जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि तेजस्वी शो 'नागिन 6' में अपने सफल प्रदर्शन के बाद थोड़े समय बाद टेलीविजन पर वापसी की तैयारी कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने 'स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर' में अपनी भूमिका के लिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल की हैं. साल 2021 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया और विजेता के रूप में उभरीं. उन्होंने 'मन कस्तूरी रे' के साथ मराठी फिल्म में डेब्यू किया था.

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' लाफ्टर शेफ्स की तरह ही एक कुकिंग-आधारित रियलिटी शो है. इस शो में तेजस्वी के साथ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और कई अन्य लोकप्रिय हस्तियां शामिल होंगी. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो पहले ही जारी कर दिए हैं.

Advertisement

कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के होस्ट के रूप में शामिल किया गया है. फराह ने व्यंजनों के साथ प्रयोग करने और नए व्यंजन खोजने के अपने जुनून का खुलासा किया.

Advertisement

शो के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, "मैं हमेशा से खाने की शौकीन रही हूं. मुझे व्यंजनों के साथ प्रयोग करना, नए व्यंजन तलाशना और उसमें अपना खुद का ट्विस्ट जोड़ना पसंद है. मैंने अपना खुद का डिजिटल कुकिंग चैनल शुरू करके खाने के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है. जब मुझसे 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया, तो मैंने इस अवसर को तुरंत स्वीकार कर लिया. मुझे न केवल यह फॉर्मेट पसंद है, बल्कि मुझे हमारे शानदार शेफ जज, प्रतिभाशाली रणवीर बरार और विकास खन्ना के साथ दोस्ती करने का भी सौभाग्य मिला है."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, "जब मास्टरशेफ पहली बार भारत आया था, तब मैं इसका हिस्सा थी. मैं इस सीजन में शामिल होने वाले अधिकांश अविश्वसनीय सेलिब्रिटी लाइनअप से अच्छी तरह परिचित हूं, इसलिए होस्ट के रूप में यह एक रोमांचक सफर होने वाला है."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Bhopal से बड़ी खबर, एक ही थाने के 9 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज | BREAKING News