तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया बिग बॉस 15, नागिन 6 में भी आएंगी नजर

बिग बॉस 15 का फिनाले तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है. यही नहीं तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 में भी लीड रोल मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Tejasswi Prakash Bigg Boss 15 Finale: तेजस्वी प्रकाश ने जीता शो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 का फिनाले खत्म हो गया है और सलमान खान ने विनर का ऐलान कर दिया है. कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी, Tejasswi Prakash, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और करण कुंद्रा मुकाबले में थे. शमिता शेट्टी के बाहर का रास्ता देखने के बाद करण कुंद्रा पर भी वोटिंग की मार पड़ी. वह भी पब्लिक वोटिंग में शो से बाहर हो गए और इस तरह फिनाले के दिन तेजरन की जोड़ी टूट गई फिनाले में टक्कर तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई. इस टक्कर में तेजस्वी प्रतीक पर भारी पड़ीं और पब्लिक ने बम्पर वोट के साथ उनको शो की विजेता बना दिया. इस बार करण कुंद्रा और बिग बॉस हाउस की लड्डू शो की विजेता रही. यही नहीं, वह नागिन 6 में भी नजर आएंगी.

निशांत भट्ट के शो से बाहर होने के बाद शमिता शेट्टी को भी शो से बाहर जाना पड़ा क्योंकि जनता की वोटिंग में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल ही टॉप थ्री के लिए क्वालीफाई कर पाए थे. इस तरह शमिता शेट्टी तीसरी बार भी बिग बॉस का हिस्सा बनकर भी शो को जीत नहीं पाईं. इस तरह शमिता शेट्टी चौथे नंबर पर रहीं. 

Advertisement
Advertisement

बिग बॉस फिनाले में पहला महत्वपूर्ण फैसला निशांत भट्ट ने लिया. बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये के बैग को चुनने और शो को छोड़ने का ऑफर दिया गया था. इस ऑफर को निशांत भट्ट ने लपक लिया और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. अगर बिग बॉस 14 की बात करें तो पैसों का बैग लेकर शो छोड़ने का फैसला राखी सावंत ने किया था. लेकिन राखी सावंत इस बार टॉप 5 में भी नहीं आ सकीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG