एक्टिंग छोड़ 'तीन बहूरानियां' की 'जानकी देसाई' निभा रही हैं पत्नी और मां का फर्ज, 34 साल की कादंबरी की Pics कर देंगी हैरान

तीन बहूरानियां के बाद कादंबरी कदम चंद और हिंदी शोज में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने मराठी चैनल पर आने वाले नच बलिए में हिस्सा लिए. फिर मराठी शो तुझी सख्या रे में लीड रोल में दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'तीन बहूरानियां' की 'जानकी देसाई' यानी कादंबरी का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

एक रईस गुजराती परिवार की तीन बहूएं. सबके तौर तरीके अलग और मिजाज भी अलग. निजी चैनल पर आया शो तीन बहूरानियां ऐसे ही एक परिवार की कहानी था. एक ज्वाइन फैमिली की कहानी. जिसमें अलग फैमिली बैकग्राउंड से आई बहूएं हर ऊंच नीच में परिवार को संभाल कर आगे बढ़ती हैं. इसी शो में एक बहू थी जानकी देसाई. मराठी पर्दे की नामी एक्ट्रेस कादंबरी कदम इस किरदार से शो में नई जान डाल दी थी. तकरीबन दो साल चले इस में  लीड रोल में नजर आईं.

तीन बहूरानियां के बाद कादंबरी कदम चंद और हिंदी शोज में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने मराठी चैनल पर आने वाले नच बलिए में हिस्सा लिए.

 इसके अलावा कादंबरी कदम ने हिंदी और मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया है. इन दिनों वो चार चौघी नाम के प्ले में व्यस्त हैं. जिसके शो मराठी दर्शकों के अलावा दूसरे दर्शकों को भी बहुत पसंद आ रहे हैं. कादंबरी कदम के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो हाउस फुल भी जा रहे हैं.

शादी के दो साल बाद वो प्यारे से बेटे की मम्मी बनी, जिसका नाम दोनों ने कार्तिक रखा. अब अपने बेटे कार्तिक के साथ कादंबरी कदम खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. इसके वीडियोज भी वो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.

मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे आमिर खान, ऋतिक रोशन और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Rain Alert | Trump Tariff | Malegaon Blast | Parliament Monsoon Session