TMKOC: Popatlal को आखिर मिल ही गई उनकी ड्रीम गर्ल, घुटने पर बैठ किया प्रपोज

TMKOC: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर एक का फेवरेट है. बच्चा हो या बुजुर्ग सभी अगले एपिसोड का इंतजार करते हैं. साथ ही फैंस को पोपटलाल की भी शादी का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
TMKOC: पोपटलाल को मिली ही गई उनकी ड्रील गर्ल
नई दिल्ली:

TMKOC: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' हर एक का फेवरेट है. बच्चा हो या बुजुर्ग सभी अगले एपिसोड का इंतजार करते हैं. साथ ही फैंस को पोपटलाल की भी शादी का इंतजार है. अपनी शादी के लिए परेशान नजर आने वाले पोपटलाल की बिखरी लाइफ को अब संभालने का वक्त आ गया है. यानी की अब वक्त आ गया है कि पोपटलाल की शादी हो ही जाए. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें एक लड़की उन्हें प्रपोज करती नजर आ रही है.  फैंस के साथ ही पोपटलाल भी उस लड़की को देखकर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.  

पोपटलाल (Popatlal) की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. इस तस्वीर में वे लड़की का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. पोपट खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लग रहा है जैसे पोपटलाल की अधूरी जिंदगी पूरी हो गई.

वहीं दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि लड़की जमीन पर बैठ कर बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में पोपटलाल को प्रोपज कर रही है. पोपट के लिए यह सब किसी सपने से कम नहीं है. 

बता दें कि पोपटलाल को दिलों जान से चाहने वाली यह लड़की तारक मेहता का उल्टा चश्मामें संजना के करिदार में नजर आ रही हैं.

Advertisement

संजना को देखते ही पोपटलाल उनकी खूबसूरत के दीवाना हो गए हैं, वे मन ही मन संजना से शादी करने के सपने देख लेते हैं . इस फोटोज को देखकर लगता है कि सीरियल में एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article