Read more!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी की हुई हालत खराब, अस्पताल से वीडियो आया सामने

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मशहूर एक्टर गुरुचरण सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर है. दिग्गज एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने अस्पताल के बेड से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मशहूर एक्टर गुरुचरण सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर है. दिग्गज एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने अस्पताल के बेड से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि उनकी हालत काफी खराब है. साथ ही गुरुचरण सिंह ने दिल को छू देने वाला मैसेज दिया है. वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाते हैं. वीडियो सामने आने के बाद फैंस गुरुचरण सिंह के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 

गुरु गोबिंद सिंह की जयंती में गुरुचरण सिंह ने एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस खास दिन की शुभकामनाएं देते हुए फैंस को अपनी हालत के बारे में भी बताया है.इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इमोशनल वीडियो में अभिनेता ने अपने फैंस के प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया. अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए गुरुचरण ने शांत और संयमित व्यवहार के साथ बात की और मुश्किल समय में विश्वास और शक्ति के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने वीडियो में कहा है, 'हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है.'

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'धन धन साहेब श्री गुरु गोबिंद सिंह साहेब महाराज जी की गुरुपुरब की लाखों बधाइयां. कल गुरु साहेब जी ने मुझे नया जीवन बख्शा है. गुरु साहेब जी को असीमित अनंत काल धन्यवाद. सबको दिल से नमस्कार और धन्यवाद. रब राखा जी, वाहेगुरु जी मेहर.' सोशल मीडिया पर गुरुचरण सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: BJP की जीत में सरकारी कर्मचारियों का कितना योगदान?