'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू सेना ने गिरवी रखा महंगा लैपटॉप, जानें क्या है मजबूरी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े के खाते से पैसे चोरी होने के बाद वह टप्पू सेना से पैसे लौटाने की मांग करता है. जिससे टप्पू सेना मजबूर हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू सेना फंसी मुसीबत में
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े के खाते से पैसे चोरी होने के बाद वह टप्पू सेना से पैसे लौटाने की मांग करता है. लेकिन टप्पू सेना में कोई पैसे नहीं कमा रहा है इस कारण वह इस उलझन में पड़ जाते हैं कि भिड़े के पैसे कैसे लौटाए जाएं. टप्पू, गोली और गोगी सभी अपने पापा से कुछ बहाना बनाकर पैसे मांगने की कोशिश करते हैं. लेकिन आखिर में उन्हें सभी ओर से निराशा ही हाथ लगती है. इस तरह वह कुछ नई जुगत लगाने की कोशिश करते हैं. यानी की गोकुलधाम सोसाइटी में इन दिनों टप्पू सेना मुश्किल में नजर आ रही है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार का बड़ा फैसला, अब Tourists की सुरक्षा के लिए बनेगा 'महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा दल'