तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता को आया गुस्सा तो गोदाम में छिपे जेठालाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल एक बहुत बड़ी उलझन में फंस चुके हैं और इसी के चलते वह असहाय महसूस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुश्किल में फंसे जेठालाल
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल एक बहुत बड़ी उलझन में फंस चुके हैं और इसी के चलते वह असहाय महसूस कर रहे हैं. एक तरफ बबिता और अय्यर को अपने फोन की चिंता सताई जा रही है और दूसरी ओर जेठालाल फोन की चोरी हो जाने से परेशान हो गये हैं. गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पर कुछ वसूलीदार आते हैं और जेठालाल से पैसों की मांग करते है. जब जेठालाल उन्हें पैसे देने से इंकार करते हैं तो वह जेठालाल और बबिता के फोन लेकर चले जाते हैं.

जेठालाल को खुद के फोन से ज्यादा बबिताजी के फोन की चिंता होने लगती है. वहीं दूसरी ओर गोकुलधाम सोसाइटी में बबिता और अय्यर अपने फोन ठीक हो जाने की खबर का इंतजार कर रहे हैं. वह जेठालाल को लगातार फोन करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह बात टालने के लिए उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. जेठालाल को इस बात की चिंता सताई जा रही है कि अय्यर और बबिता को इस सच्चाई के बारे में पता चलेगा तो वह क्या प्रतिक्रिया देंगे.

जेठालाल से कोई जवाब न मिलने के कारण बबिता और अय्यर गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पहुंच जाते हैं. जेठालाल को उन दोनों का सामना करना ना पड़े इसलिए वह गोदाम में सामन के पीछे जाकर छिपने की कोशिश करते हैं. बबिता और अय्यर को इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं हैं कि उनका फोन वसूलीदारों के कब्जे में हैं और यह सब जेठालाल की आंखों के सामने हुआ है. क्या बबिता और अय्यर जेठालाल की इस परिस्थिति को समझेंगे या उनपर नाराज होंगे? चाहे हो कुछ भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की परेशानियां कम होने वाली नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer