नेहा मेहता टीवी की चर्चित अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई शोज में शानदार काम किया है. नेहा मेहता टीवी के चर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने साल 2020 में इस शो को अलविदा कह दिया था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नेहा मेहता ने तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा की पत्नी अंजिली का रोल किया था। अब अभिनेत्री ने इस शो के मेकर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स के मेकर्स ने उनके पूरे पैसे वापस नहीं किए हैं.
नेहा मेहता ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर और तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर ढेर सारी बातें कीं. इस शो को छोड़ने को लेकर नेहा मेहता ने कहा, 'मैंने 2020 में नौकरी छोड़ने से पहले 12 साल तक तारक मेहता में अंजलि के रूप में काम किया था. पिछले छह महीने का पैसा नहीं मिला है. शो छोड़ने के बाद, मैंने अपने बकाया पैसों के बारे में मेकर्स को कई बार फोन किया. मुझे शिकायत करना अच्छा नहीं लगता... आशा है कि जल्द ही कोई समाधान निकलेगा और मुझे मेरी मेहनत की कमाई मिल जाएगी.'
आपको बता दें कि नेहा मेहता ने 12 साल काम करने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ दिया था. उनकी सुनयना फौजदार ने ली है. आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द दयाबेन की एंट्री होने वाली है. इस किरदार को अभिनेत्री दिशा वकानी करती थीं. लेकिन वह भी इस शो को छोड़कर जा चुकी हैं. इसके बाद से दयाबेन को लेकर नई अभिनेत्रियों के ऑडिशन जारी है.