जेठालाल से अय्यर की तकरार का राज आखिरकार आ ही गया सामने, वजह सुनकर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशिंदे ने एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिसे जानकर फैंस भी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेठालाल से क्यों चिढ़ते हैं अय्यर? जवाब में छिपा है हंसी का ठहाका
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर और लॉन्ग रनिंग शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ना सिर्फ अपनी कहानियों बल्कि अपने मज़ेदार किरदारों के लिए भी जाना जाता है. चाहे बात जेठालाल की हो, दया बेन की, बबीता जी की या फिर अय्यर की… हर किरदार का एक अलग ही फैनबेस है. लेकिन हाल ही में शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशिंदे ने एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिसे जानकर फैंस भी हैरान हैं.

 आखिर जेठालाल से अय्यर को क्यों है परेशानी?

एक इंटरव्यू के दौरान जब तारक मेहता का... के अय्यर से सच्चाई पूछी गई कि उन्हें जेठालाल से आखिर इतनी परेशानी क्यों है, तो उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया. जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट गई. दिलीप जोशी ने माइक तनुज को देते हुए उनसे पूछा और दोनों ने कसकर हाथ भी मिलाया. तनुज ने कहा कि 'सबसे पहले वो डायरेक्टर असित मोदी जी को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें बुलाया और कहा कि मैं तुम्हें वो दे रहा हूं जो तुम्हारी कुंडली में नहीं हैं. इस तरह मुझे वो मिल तो गया लेकिन वो मेरी कुंडली में नहीं था क्योंकि इस पर काफी लोगों की नजर थी'. उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'मुझे जेठालाल के साथ बस यही प्रॉब्लम है'. इस दौरान मिसेज अय्यर बनी मुनमुन दत्ता भी तनुज के बगल में बैठी थी और अपनी हंसी रोकते और खुद में इतराती नजर आईं.

जेठालाल की नज़र बबीता जी पर?
ये बात तो सभी जानते हैं कि जेठालाल को बबीता जी बहुत पसंद हैं, और इसी वजह से अय्यर और जेठालाल के बीच अक्सर टेंशन देखने को मिलती है. अय्यर का ये बयान भी उसी इशारे की तरफ जाता है. उन्होंने बेहद मज़ेदार और शायराना अंदाज़ में ये बता दिया कि जेठालाल की नजर उनके पास मौजूद 'खास चीज़' यानी बबीता जी पर है.

क्यों है ये जोड़ी इतनी फेमस?

जेठालाल, बबीता जी और अय्यर की ये अनोखी तिकड़ी शो की यूएसपी बन चुकी है. एक तरफ जहां जेठालाल बबीता जी के आगे पिघलते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर अय्यर अपनी स्मार्टनेस और सिचुएशनल कॉमिक टाइमिंग से उन्हें चुप करा देते हैं. शो में भले ही ये झगड़े सिर्फ कॉमेडी का हिस्सा हों, लेकिन दर्शकों को ये मजेदार नोकझोंक बहुत पसंद आती है. अय्यर का यह खुलासा भी इसी अंदाज़ में लिया गया है, मज़ाकिया, तंज़भरा और पूरी तरह एंटरटेनिंग.

Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India