तारत मेहता के छोटे सरदार गोगी अब हो गए हैं हट्टे कट्टे नौजवान, लेटेस्ट PHOTO देख  हैरान रह गए फैन्स बोले- रियल में तो आप...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को 14 साल पूरे हो चुके हैं और 14 सालों तक फिल्म की टीआरपी टॉप पर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
छोटे सरदार गोगी अब हो गए हैं हट्टे कट्टे नौजवान, देखें फोटो
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को 14 साल पूरे हो चुके हैं और 14  सालों तक फिल्म की टीआरपी टॉप पर रही है. बच्चा हो या जवान हर एक को इस शो की आदत लग गई है. वहीं बता दें की इन 14 सालों में बच्चे जवान हो चुके हैं. टप्पू सेना तो अब पहचान में ही नहीं आती है. वहीं आज हम आपको टप्पू सेना के सबसे नटखट बच्चे गोगी से मिलवाते हैं. बता दें कि गोगी का लुक एक दम बदल गया है. गोगी का किरदार समय शाह ने निभाया है. 

टप्पू सेना के सबसे क्यूट और नटखट रहे छोटे सरदार गोगी यानी कि समय शाह का लुक अब एक दम बदल गया है. उनका स्टाइल और अंदाज हर एक को बेहद पसंद आता है. वहीं बता दें कि गोगी यानी कि समय रियल लाइफ में काफी चेंज हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है. इन तस्वीरों में समय एक दम हट्टे-कट्टे नौजवान दिख रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

तस्वीरें देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है इतने बड़े कब हुए पता ही नहीं चला, तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा रियल में तो आपको पहचान पाना ही काफी मुश्किल है. बता दें कि तारक मेहता के हर किरदार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फैन्स तो सभी किरदारों की तारीफ करते थकते नहीं हैं. 

Advertisement

VIDEO: मुंबई में रणवीर-दीपिका की रैंप वाक, दोनों कलाकारों का दिखा खास अंदाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
CSK vs RCB: Bengaluru ने 17 साल बाद खत्म किया Chepauk में जीत का सूखा, Chennai को 50 रनों से हराया