'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिल गए नए नट्टू काका! इंटरनेट पर Photo वायरल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम को नए नट्टूू काका के मिलने की खबर. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
घनश्याम नायक निभाते थे नट्टू काका का रोल
नई दिल्ली:

टीवी के सबसे पुराने और लोकप्रिय शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम को उस समय गहरा सदमा लगा था जब नट्टू काका यानी घनश्याम नायक के निधन की खबर आई थी. उनके निधन पर शो के कलाकर सहित फैन्स भी काफी इमोशन दिखे थे. काफी दिनों से इस बात बात की चर्चा थी कि शो में अब नट्टू काका के किरदार को कौन निभाएगा. लेकिन लगता है कि अब यह तलाश खत्म हो गई है और बताया जा रहा है कि नए नट्टू काका मिल गए. हालांकि, शो के मेकर्स की तरह से इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है कि कौन नट्टू काका का रोल करेगा.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका के किरदार के लिए एक फैन क्लब यह दावा कर रहा है कि शो के लिए नए नट्टू काका मिल गए है. इंस्टाग्राम पर उनका एक फोटो भी खूब वायरल हो रही है. फोटो में देखा जा सकता है कि नए एक शख्स इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में उसी कुर्सी पर बैठा दिख रहा है, जहां पर घनश्याम नायक बैठते थे. ये फैन क्लब इसी शख्स को अगला नट्टू काका बता रहा है. हालांकि अब देखना होगा कि इनके दावों में कितनी सच्चाई है.

बता दें कि घनश्याम नायक यानी नट्टू काका ने एक इंटरव्यू में अपनी आखिरी ख्वाहिश बताते हुए कहा था कि यदि मेरा निधन होता है तो मैं अपने मेकअप में ही मरना चाहता हूं. घनश्याम नायक टीवी इंडस्ट्री के साथ फिल्मों में काम कर चुके थे. उन्होंने बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफ, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था.

Advertisement

यह भी देखें: Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी