दिलीप जोशी नहीं बॉलीवुड का ये मशहूर कॉमेडियन होता 'तारक मेहता' का 'जेठालाल', एक्टर ने इस वजह से ठुकराया दिया था ऑफर

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल का किरदार घर-घर पहचाना है. लेकिन आप जानते हैं दिलीप जोशी से पहले यह किरदार बॉलीवुड के इस मशहूर कॉमेडियन को ऑफर हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिलीप जोशी नहीं यह एक्टर था ‘जेठालाल’ रोल के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एकमात्र ऐसा कॉमेडी शो है जो पिछले 15 साल से लगातार दर्शकों को हंसाते गुदगुदा रहा है. वैसे तो इस शो का हर किरदार दर्शकों का चहेता है लेकिन जब बात जेठालाल की आती है तो फैंस में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. जेठालाल का रोल एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं. पर क्या आप कभी जेठालाल के किरदार में किसी और अभिनेता की कल्पना कर सकते हैं. शायद नहीं क्योंकि सभी जेठालाल के किरदार और उसे निभा रहे दिलीप जोशी से लोग बेइंतहा प्यार करते हैं.  आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल के लिए दिलीप जोशी पहली पसंद नहीं थे. यह किरदार बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन को ऑफर किया गया था लेकिन किसी वजह से उन्होंने यह रोल करने से मना कर दिया. आखिर दिलीप जोशी ना होते तो कौन होता जेठालाल चलिए जानते हैं. 

बॉलीवुड की जिस फिल्म में राजपाल यादव रहते हैं, उस फिल्म की कॉमेडी देखने लायक ही होती है. अपनी कॉमेडी से हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले राजपाल यादव ने एक बार सिद्धार्थ कनन के शो पर खुलासा किया था कि जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शुरुआत हुई थी,  तब जेठालाल का रोल उन्हें ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया था, क्योंकि तब वे किसी दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त थे. 

राजपाल यादव की हालिया फिल्म ‘शहजादा' है, जिसमें वे कार्तिक आर्यन के साथ नजर आ चुके हैं. इससे पहले ‘भूल भुलैया 1, भूल-भूलैया 2', ‘पति पत्नी और वो', ‘हंगामा', ‘जुड़वा', ‘भूतनाथ', ‘हेराफेरी' और चुप-चुपके जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में राजपाल यादव की एक्टिंग धमाल मचा चुकी है. इंडस्ट्री में यह भी कहा जाता है कि राजपाल जिस फिल्म में रहते हैं, उसमें अपनी एक्टिंग से चार-चांद लगा देते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump