'TMKOC' में जेठालाल के बाबूजी 'चंपकलाल' रियल लाइफ में हैं बेहद हैंडसम, ताजा तस्वीरें देख फैंस के बोले- यकीन नहीं हो रहा...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठा लाल के पिता जी और टप्पू के दादा जी चंपक लाल रियल लाइफ में जेठा लाल से भी ज्यादा स्मार्ट और हैंडमस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के बाबूजी 'चंपकलाल' हैं काफी स्टाइलिश
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो बच्चों से लेकर बड़ों और बूढ़ों तक को पसंद है. इस शो के हर एक किरदार ने फैंस को दिल जीत लिया है. चाहें वो दया बेन हों या जेठा लाल, बबीता जी हों या टप्पू सेना हर कोई फैंस के दिलों पर राज करता है वहीं इस शो में ऐसा किरदार भी है जो एक दिन भी ना दिखाई दे तो आंखें बस उन्ही को ढूंढती नजर आती हैं जी हां वो किरदार कोई और नहीं बल्कि हैं जेठा लाल के बाबूजी यानी कि चंपक लाल गड़ा हैं. बता दें कि चंपल लाल का किरदार अमित भट्ट निभाते हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठा लाल के पिता जी और टप्पू के दादा जी चंपक लाल रियल लाइफ में जेठा लाल से भी ज्यादा स्मार्ट और हैंडमस हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं.  जी हां लेटेस्ट तस्वीरों में वे काफी स्मार्ट दिख रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

एक फैन ने तस्वीर देख कमेंट किया की यकीन ही नहीं हो रहा ये वही दादा जी हैं. तो दूसरे यूजर ने लिखा क्या बात है कितने यंग है आप. वहीं उनके चहाने वाले ने कहा आपका टैलेंट साफ दिखता है सर. बता दें कि अमित जाने माने एक्टर हैं, लेकिन उनके इस किरदार से अपना नाम सालों साल को लिए बना लिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?