'स्वरागिनी' की 'स्वरा' अब दिखने लगी हैं और भी ग्लैमरस, एक्ट्रेस हेली शाह की ये तस्वीरें हैं गवाह

सीरियल स्वरागिनी 7 साल पहले बंद हो गया था, जिसके बाद हेली शाह कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा बनी. हालांकि अब उनका गर्ली और चुलबुला लुक शांत और खूबसूरत एक्ट्रेस में बदल गया जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्वरागिनी की स्वरा यानी हेली शाह का लुक हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' में 'स्वरा'के किरदार से घर घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस हेली शाह को कौन नहीं जानता. छोटी उम्र से एक्टिंग कर रही हेली शाह ने कई मशहूर टीवी शोज में काम किया है. लेकिन पिछले कुछ सालों में हेली शाह का लुक एकदम चेंज हो गया है. उनकी गर्ली और चुलबुला लुक अब शांत और खूबसूरत एक्ट्रेस में बदल गया जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. हैली ने हाल ही में साड़ी लुक में एक शानदार तस्वीर शेयर की जिसे देखकर लोग इस तस्वीर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. कुछ लोगों को हैरानी हो रही है कि वो कितना बदल गई हैं.

स्वरागिनी के साथ-साथ हेली शाह ने ‘इश्क में मरजावां 2' में भी काम किया था और उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. 2015 में आए स्वरागिनी सीरियल में में स्वरा माहेश्वरी के किरदार को निभाकर हेली शाह घर घर में चहेती बन गई थी.

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा, लक्ष्मी हमारी सुपर बहू, खेलती है जिंदगी आंख मिचौली जैसे सीरियल भी किए. पहले के सीरियल देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हेली कितना बदल गई हैं. एकदम चुलबुली छोटी और प्यारी सी गर्ल नेक्स्ट डोर जैसी दिखने वाली हैली अब नए रूप में एकदम डीवा लग रही हैं.

Advertisement
Advertisement

हेली का ये बदला रूप देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं और ये हैरानी लाजमी है क्योंकि हेली पहले से ज्यादा सुंदर और कॉन्फिडेंस नजर आ रही हैं. उनका साड़ी लुक काफी स्टनिंग लग रहा है और इससे साफ संकेत मिलता है कि हेली अब नए रोल और नए चैलेंज एक्सेप्ट करने के लिए एकदम रेडी हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी