Read more!

सुरभि ज्योति ने शादी के बाद शेयर की रोमांटिक फोटो, पति हाथ थामे दिखाई मैरिड लाइफ की झलक

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के बाद पति सुमित सुरी के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुरभि ज्योति ने शादी के बाद शेयर की रोमांटिक फोटो
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सुमित सुरी से शादी की है. इसके बाद वह इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए शादी के फंक्शन की झलक दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने लेटेस्ट तस्वीरों में अपने वेडिंग रिसेप्शन की झलक दिखाई है, जिसमें वह दोस्तों संग मस्ती करते हुए तो वहीं पति संग रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में सुरभि गोल्डन लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ खूबसूरत ज्वैलरी उनके ब्राइडल ग्लो को और बढ़ाती दिख रही है. वहीं उनके पति सुमित ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ तस्वीरों में टीवी सेलेब्स करण वाही, रित्विक धनजानी, किश्वर मर्चेंट, सुयश राय और साहिल आनंद नजर आ रहे हैं. 

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, चीयर्स टू फॉरएवर. इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुरभि ने मैरिड लिखते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पति सुमित सुरी का हाथ थामे नजर आ रही हैं और खूब प्यार लुटाती हुई दिख रही हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम पर मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक और शादी की सुंदर लोकेशन की झलक देखने को मिली थी. 

Advertisement
Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि ज्योति कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. कुबूल है, इश्कबाज और नागिन जैसे टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी है. वहीं उन्हें कुबूल है में जोया का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Delhi की 3 दशक की राजनीतिक यात्रा, 32 साल, 7 चुनाव, 5 CM और आज का जश्न!