सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं और सोशल मीडिया पर उनका फैन बेस भी काफी ज्यादा है. अकसर वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट किया करती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन ग्लैमरस तस्वीरों को एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड वाइट शेड में शेयर किया है जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही है. उनके फैन्स भी इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'A little lost, A little found'
सुरभि की फैन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर सुरभि की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें 7.6 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. उनके फैन्स को सुरभि की तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है और वे भी अपने फैन्स को बिल्कुल भी निराश नहीं करती है और लगातार तस्वीरें पोस्ट किया करती है. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे एक काउच पर लेटी हुई नजर आ रही थी. उन्होंने स्टाइलिश क्रॉप पिंक टॉप और वाइट डेनिम शॉर्ट पहन रखा था. इस आउटफिट में वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थी.
सुरभि का करियर
सुरभि एक बेहद पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं. साल 2012 में जी टीवी के 'कुबूल है' शो में नजर आई थी और इस पॉपुलर शो में उन्होंने जोया फारूकी का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें 'ग्रेट परफॉर्मर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला था. टीवी के अलावा सुरभि पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं. वे 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'रौला पै गया' और 'मुंडे पटियाला दे' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन 3 में भी सुरभि ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इसके अलावा वे बिग बॉस 12 में भी गेस्ट के तौर पर नजर आईं थी.