ऋषिकेश में मनाई सुरभि ज्योति ने शादी के बाद पहली दीवाली, शेयर की घर की 6 खूबसूरत तस्वीरें

Surbhi Jyoti First Diwali In Rishikesh: शादी के बाद एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने पहली दीवाली मनाई. इसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Surbhi Jyoti celebrated first Diwali after marriage सुरभि ज्योति ने ससुराल में मनाई शादी के बाद पहली दीवाली
नई दिल्ली:

Surbhi Jyoti First Diwali After Marriage In Sasural: शादी के बाद पहली दीवाली बेहद खास होती है. वहीं 27 अक्टूबर को शादी करने वालीं टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी अपनी पहली दीवाली ससुराल में सेलिब्रेट की, जिसे फैंस का प्यार मिला रहा है क्योंकि उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें वह पति सुमित सुरी के साथ अपने ससुराल के हर कोने में पोज देती दिख रही हैं. वहीं उनका सिंपल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में घर के बालकनी से लेकर डायनिंग एरिया की झलक सुरभि ज्योति ने दिखाई है. वहीं एक फोटो में वह रंगोली बनाती हुई भी नजर आ रही हैं, जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, शुभ दीपावली.

Advertisement

इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने दीवाली नाइट में ऋषिकेश के खूबसूरत लोकेशन की झलक भी दिखाई है. इसमें गंगा घाट का एक वीडियो भी शामिल है. इन तस्वीरों को फैंस का खूब प्यार मिलता दिख रहा है. वहीं फैंस पूछ रहे हैं कि उनका ससुराल कहां है. जबकि कुछ फैंस ने हार्ट इमोजी के जरिए रिएक्शन पोस्ट पर दिया है. 

Advertisement

इससे पहले कुबूल है एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें सुरभि ज्योति पर्पल कलर के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं. वहीं अपने ससुराल के किचन में सूजी का हलवा खिलाती दिख रही हैं. जबकि उनके पति सुमित उन्हें निहारते हुए और हलवे का लुत्फ उठाते नजर आए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Omar Abdullah ने कहा- 'Noida छोड़ Srinagar में बैठकर जंग की बात करो तो मैं मानूं' | NDTV Exclusive