चिंकी-मिंकी ने इस तरह से मनाया अपना जन्मदिन, फैन्स देखकर रह गए हैरान, देखें वायरल Video

सुरभि और समृद्धि ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना बर्थडे वीडियो अपलोड किया है, जिसे देखकर फैंस हैरान भी हैं और काफी खुश भी. हैरान इसलिए क्योंकि इस वीडियो में चिंकी और मिंकी के आउटफिट्स से लेकर उनके हेयर स्टाइल, यहां तक कि उनका बर्थडे केक भी बिलकुल एक जैसा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
चिंकी मिंकी के बर्थडे का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सुरभि और समृद्धि टेलीविजन इंडस्ट्री की दो पॉपुलर जुड़वां बहनें हैं, जिन्हें चिंकी मिंकी के नाम से फैंस पहचानते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और टेलीविज़न शो में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. अपने टैलेंट के चलते अब यह दोनों बहने किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. नेटीजन्स के ढेर सारे प्यार के चलते चिंकी और मिंकी लोगों के दिलों में राज करती हैं. हुबहू एक जैसी दिखने वाली दोनों बहनों की हर चीज एक जैसी होती है. हाल ही में चिंकी मिंकी ने अपना जन्मदिन मनाया है. दोनों के बर्थडे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा, जिसे देखने के बाद फैन्स एक्साइटेड हैं. 

सुरभि और समृद्धि ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना बर्थडे वीडियो अपलोड किया है, जिसे देखकर फैंस हैरान भी हैं और काफी खुश भी. हैरान इसलिए क्योंकि इस वीडियो में चिंकी और मिंकी के आउटफिट्स से लेकर उनके हेयर स्टाइल, यहां तक कि उनका बर्थडे केक भी बिलकुल एक जैसा है. इस वीडियो में चिंकी और मिंकी दोनों ने रेड कलर की स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस कैरी की हुई है. दोनों का बहुत ही स्पेशल बर्थडे केक वीडियो में नजर आ रहा है और दोनों बहुत ही एक्साइटमेंट के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही चिंकी मिंकी ने कैप्शन में लिखा है, 'ऐसा महसूस हो रहा है जैसे बीच में आईना है, एक जैसा केक, एक जैसे आउटफिट्स और एक जैसी जुड़वा बहनें. हमारा बेस्ट बर्थडे'. सोशल मीडिया पर दोनों खूबसूरत बहनों का बर्थडे वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. रेड हार्ट और हॉट ईमोजी के साथ फैंस दोनों बहनों को बर्थडे विश कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें: RRR की टीम ने खोले राज, जानें कौन होता है ट्रोल से अपसेट तो राजामौली को क्यों पसंद है पढ़ना

Advertisement

Featured Video Of The Day
शांति का प्रतीक कबूतर कैसी बीमारियां फैला सकता है? | NDTV Xplainer | Pigeon