टेरेंस लुईस और संगीता बिजलानी ने हाई किया स्टेज का टेम्परेचर, 'ओए ओए' सॉन्ग पर रोमांटिक डांस Video हुआ वायरल

डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer 4) का वीकेंड एपिसोड खास होने वाला है. इस एपिसोड में शो में संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और टेरेंस लुईस  (Terence Lewis) गेस्ट के रूप में नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
संगीता बिजलानी और टेरेंस लुईस क डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer 4) दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है. आज रात शो का एपिसोड कुछ खास होने वाला है. वीकेंड एपिसोड दर्शकों के लिए जबरदस्त परफॉमेंस लेकर आने वाला है. इस एपिसोड में संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और टेरेंस लुईस  (Terence Lewis) गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं. इस एक एपिसोड में 75 अलग-अलग डांस फॉर्म होने वाले हैं. इसी के साथ जजेज भी कंटेस्टेंट के साथ अपना परफॉर्म दिखाएंगे. इसी क्रम में शो में संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) और टेरेंस लुईस  (Terence Lewis) का शानदार डांस देखने को मिलेगा, जिसका प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) और टेरेंस लुईस  (Terence Lewis) के डांस का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में संगीता और टेरेंस 90 के दशक के फेमस सॉन्ग 'ओए ओए' पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. वीडियो में संगीता लाल रंग की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है, जिसमें उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है. वहीं टेरेंस ने नीले रंग का सूट पहन हुआ है.

Advertisement

संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) और टेरेंस लुईस  (Terence Lewis) के इस डांस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस डांस वीडियो ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. वीडियो पर फैन्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'इंतजार है शो का', तो दूसरे ने लिखा है 'जबरदस्त डांस'. बता दें, दर्शक इस खास एपिसोड को आज रात सोनी टीवी पर रात 8 बजे देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट