टीवी के मशहूर अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सुनील ऑनस्क्रीन तो फनी हैं ही, रियल लाइफ में भी वे कुछ कम फनी नहीं हैं. सुनील ग्रोवर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स के लिए मजेदार तस्वीरें व वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसे देख लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया है, जिस पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जू के एक बंदर ने शख्स के बालों को पकड़ लिया है. पिंजरे में बंद बंदर ने शख्स के बालों को इतनी तेज से पकड़ा है कि वह भी उसे छुड़ा नहीं पा रहा. बंदर से आखिरकार किसी तरह वह अपने बाल छुड़वाने में कामयाब होता है. सुनील ग्रोवर ने इस वीडियो को शेयर कर इसके बैकग्राउंड में इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' को लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में 'आ जा' लिखा है. वीडियो को कुछ ही देर में 45 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बाल स्ट्रैट कर दिए". तो एक अन्य ने लिखा है, "गजब की बेइज्जती है". तो वहीं एक और यूजर लिखते हैं, "कौन सा शैम्पू यूज करते हो. बाल इतने लंबे क्यों हैं". बता दें, सुनील ग्रोवर को कपिल शर्मा के शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. बाद में एक्टर ने आपसी विवाद के कारण शो छोड़ दिया था.