रिंकू भाभी बनीं सुनील ग्रोवर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'पटाखा' का ट्रेलर हुआ हिट
रिंकू भाभी की तरह आईं नजर
फिर वायरल हुआ ये वीडियो
मशहूर गुलाटी से जानिए BBNHM का फुलफॉर्म: बेइज्जती बर्दाश्त नहीं है मुझे...
रिंकू भाभी बने सुनील ग्रोवर के गाने का यह वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. पटाखा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह वीडियो फिर से हिट हो चला. रिंकू भाभी के किरदार में सुनील शादी के बाद महिलाओं की बुनियादी दिक्कतों को बहुत ही कॉमिक अंदाज में उठाते नजर आए. इस वीडियो में रिंकू भाभी बने सुनील कई बार 'जिंदगी बरबाद हो गया' जैसी अपनी कई चर्चित लाइनें बोलते हैं.
देखें वीडियो-
ऐलीफेंट कंपनी के बैनर तले बनाए गए इस गाने को मेहुल गदानी ने कोरियोग्राफ और एडिट किया है जबकि गाने का म्यूजिक गुरु धओना ने दिया है. इस वीडियो का निर्देशन समीप कंग ने किया है.
यह क्या! कपिल शर्मा के शो में फिर नजर आएंगे सुनील ग्रोवर, लेकिन उनकी शर्तें हैं ये ...
देखें वीडियो-
सुनील हरियाणा राज्य के सिरसा से हैं और उन्होंने चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर डिग्री ली है. जिस सुनील को आज टीवी पर देखते हैं उन्हें असल में उस दौर के मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी (फ्लॉप शो के स्टार) ने कॉलेज में एक एक्ट करते हुए देख लिया था.
देखें वीडियो-
सुनील ग्रोवर 'गजनी, ' द लिजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन उन्हें पहचान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से मिली है. कपिल के पिछले शो में सुनील ने 'गुत्थी' का किरदार किया था जो लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. अब उनके खाते में सलमान खान की फिल्म 'भारत' भी आ चुकी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project