सुम्बुल तौकीर खान का बिग बॉस 16 से कटा पत्ता! पापा ने खुद रिवील किया यह सीक्रेट

Sumbul Touqeer Khan Evicted from Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 को लेकर खबर आ रही है कि शो की कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान शो से बाहर हो गई हैं. इसे लेकर उनके पिता का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 16 से बाहर हुईं सुम्बुल तौकीर खान
नई दिल्ली:

सुम्बुल तौकीर खान बिग बॉस 16 में जब से आई हैं, वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रही हैं. कभी वह घर में अपने सुस्त रवैये को लेकर चर्चा में आईं तो कभी शालीन भनोट से अपनी दोस्ती की वजह से उन्होंने सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें सुम्बुल तौकीर खान के पिता बता रहे हैं कि सुम्बुल शो से एविक्ट हो गई हैं लेकिन अभी इस बात को रिवील नहीं करना है. लेकिन उनका यह जूम कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूह वायरल हो रहा है. अगर इस वीडियो पर यकीन किया जाए तो सुम्बुल तौकीर खान का बिग बॉस 16 से पत्ता कट किया है. 

सुम्बुल तौकीर खान बिग बॉस 16 हाउस की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रहीं. उनकी उम्र 19 साल है. लेकिन इमली टीवी सीरियल से फैन्स का दिल जीतने वाली सुम्बुल फीस के मामले में सबसे ऊपर बताया गया. उनके शो में जाने से पहले खबर आई थी कि सुम्बुल तौकीर खान को एक हफ्ते के 12 लाख रुपये मिल रहे हैं. इस तरह वह घर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट बताई जा रही थीं. 

Advertisement

सुम्बुल तौकीर खान ने अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजों के बारे में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे पिता कई डांस रिएलिटी शो में कोरियोग्राफर रह चुके हैं. वह हमेशा से चाहते थे कि उनके बच्चे कुछ बड़ा हासिल करें. उन्होंने देखा है कि उनके बच्चे यानी मैं और मेरी बड़ी बहन को डांस में काफी रुचि है. यह देखते हुए उन्होंने साल 2016 में हमें दिल्ली से मुंबई लाकर रहने का निर्णय किया, जहां रहते हुए हम मनोरंजन की इस दुनिया में अपना भाग्य आजमा सकें. इसलिए यह एक्टिंग का कीड़ा भी मेरे पिता से ही मुझे और मेरी बहन को मिला था.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral