महामारी के चलते जी टीवी अपने दर्शकों का तनाव कम करने और उनका मनोरंजन करने के लिए खास कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. अपने आगामी रियलिटी शो 'जी कॉमेडी फैक्ट्री' पर गुदगुदाने वाली कॉमेडी लेकर जल्द ही प्रसारित होने वाला है. इस शो में अली असगर, सुगंधा मिश्रा भोसले, डॉ संकेत भोसले, पुनीत जे पाठक, आदित्य नारायण, तेजस्वी प्रकाश, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, चित्रशी रावत और दिव्यांश द्विवेदी जैसे देश के शीर्ष हास्य कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. इतना ही नहीं शो में मजाकिया और कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बनी फराह खान शो की जज - द लाफिंग बुद्धा के रूप में नजर आने वाली हैं.
'Chala Hawa Yeu Dya' के सेट पर पहुंची जी कॉमेडी फैक्ट्री की टीम
जी कॉमेडी फैक्ट्री की पूरी टीम ने जी मराठी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'Chala Hawa Yeu Dya' के सेट का दौरा किया, जहां सभी ने खूब धमाल मचाया. फराह खान और दोनों शो के कलाकारों के बीच इतनी शानदार केमिस्ट्री थी कि, उन्होंने पूरे 3 एपिसोड की शूटिंग जारी रखी, जो दर्शकों के लिए एक मजेदार मनोरंजन होगा. कुछ मजेदार अभिनय दिखाने के अलावा के सुगंधा और संकेत भोसले ने 'Chala Hawa Yeu Dya' के लोकप्रिय स्वप्निल जोशी द्वारा प्रस्तुत एक मजेदार चुनौती ली. उन्हें इंडस्ट्री के कुछ गायकों की नकल करने के लिए कहा गया था और सुगंधा और संकेत दोनों ने दलेर मेहंदी और सयाजी शिंदे की मिमिक्री के साथ दर्शकों को खूब हसाया. साथ ही फराह खान सभी को 'मुन्नी बदनाम हुई' सॉन्ग के कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाए.
फराह खान ने शेयर किया एक्सपीरियंस
Chala Hawa Yeu Dya' के सेट पर फराह खान कहती हैं, 'मैंने केवल एक घंटे के लिए सेट पर रहने की योजना बनाई थी, लेकिन लगभग चार घंटे यहां बिताने के बाद समाप्त हुआ. मुझे यह भी नहीं पता था कि समय कैसे चला गया, जबकि मैं जी कॉमेडी फैक्ट्री और 'Chala Hawa Yeu Dya' की टीमों द्वारा इन सभी कृत्यों पर हंसने में व्यस्त थी. यह बहुत अच्छा है कि कैसे यहां हर किसी के पास अपनी कॉमिक टाइमिंग है और वे हर किसी के चेहरे पर तुरंत मुस्कान लाते हैं'. बता दें, 'Chala Hawa Yeu Dya' पर कलाकारों की जबरदस्त कॉमेडी आज शाम 9:30 बजे देखने को मिलेगी. साथ ही जी कॉमेडी फैक्ट्री शो 31 जुलाई से रात 10 बजे शनिवार और रविवार को दर्शकों को देखने मिलेगा.