अनुपमा छोड़ने के पीछे सुधांशू पांडे की है मेकर्स से नाराजगी! ये बात कर रही है इशारा

अनुपमा सीरियल में वनराज शाह के रोल को अलविदा कहने की वजह एक्टर सुधांशू पांडे की मेकर्स से नाराजगी बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा सीरियल में वनराज शाह के रोल को अलविदा कह चुके हैं सुधांशू पांडे
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशू पांडे ने चार साल बाद सुपरहिट शो को अलविदा कह दिया है. इसका ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया. इस न्यूज के बाद फैंस भी हैरान हैं कि आखिर उनके शो छोड़ने की असली वजह क्या रही है. लेकिन इस सिलसिले में मेकर्स से नाराजगी एक बड़ी वजह बताई जा रही है. वहीं अब सुधांशू पांडे द्वारा उठाया गया सोशल मीडिया पर एक कदम इस कॉन्ट्रोवर्सी पर मोहर लगाता हुआ दिख रहा है. दरअसल, एक्टर ने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनके शो छोड़ने की वजह मेकर्स से मतभेद हैं. 

अनुपमा छोड़ने की दी जानकारी

इससे पहले शो को अलविदा कहने की खबर सुनाते हुए सुधांशू पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अनुपमा को 4 साल बाद छोड़ने के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं पिछले चार साल से रोज पहुंच रहा हूं आपके घर एक डेली सोप के जरिये. एक किरदार प्ले कर रहा हूं जिसके लिए मुझे बहुत सारा प्यार या नाराजगी मिली लेकिन वो नाराजगी भी एक तरीके से प्यार ही रहा. अगर आप नाराज न होते केवल किरदार देख कर तो मुझे लगता है कि सही तरीके से निभा नहीं पा रहा हूं.”

बता दें, अनुपमा सीरियल कोरोना काल यानी साल 2020 में शुरू हुआ था, जिसने कुछ ही महीनों में टीआरपी में ऐसी जगह बनाई की नंबर वन पर आ गया. वहीं शो की शुरूआत रुपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे के अनुपमा, काव्या और वनराज शाह के किरदार से हुई थी. इसके बाद अनुज कपाड़िया के रोल में गौरव खन्ना ने शो में एंट्री ली, जो फैंस का फेवरेट बन गया. हालांकि कहा जा रहा है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के भी शो छोड़ने की खबरें हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election: बिहार में किसकी आ रही बहार? बंपर Voting पर क्या बोले Tejashwi Yadav | Rahul Kanwal