Bigg Boss 19 में 4 दिन में ही घरवालों के दिखे असली रंग, जानें किसने किसे कहा, स्टू़पिड वुमन, जाहिल और कामचोर

Bigg Boss 19 Latest Updates: बिग बॉस हाउस में असली रंग दिखने लगे हैं जबकि बिग बॉस 19 को शुरू हुए अभी सिर्फ चार दिन हुए हैं. जानें किसने किसको कहा- स्टू़पिड वुमन, जाहिल और कामचोर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 19 News: बिग बॉस में धड़ल्ले से हो रहा अपशब्दों का इस्तेमाल
social media
नई दिल्ली:

बिग बॉस 19 के घर में चौथा दिन बेहद हंगामेदार रहा. रसोई में तीखी नोकझोंक, हंसी-मजाक और पहले कैप्टेंसी टास्क की घोषणा ने इस दिन को ड्रामा, हास्य और तनाव से भरपूर बना दिया. अब बिग बॉस (Bigg Boss 19) हाउस है तो यहां कोई कब तक अपने असली रंग को छिपाकर रख सकता है. ऐसा ही कुछ घरवालों के साथ भी हुआ है. चार दिन के अंदर ही बिग बॉस 19 के घरवालों के असली रंग नजर आने लगे हैं. जहां ‘स्टूपिड वुमन', ‘जाहिल' और ‘कामचोर' जैसे तीखे शब्द हवा में तैरते नजर आए. जानें किस कॉन्टेस्टेंट ने किसके लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया.

Bigg Boss 19: नेहल बनाम कुनिका
दिन की शुरुआत रसोई में नेहल और कुनिका के बीच तीखी बहस के साथ हुई. नेहल ने कुनिका को पतले पराठे बनाने की सलाह दी, लेकिन कुनिका का जवाब उन्हें पसंद नहीं आया. बात इतनी बढ़ी कि नेहल ने गुस्से में कुनिका को 'स्टूपिड वुमन' कह डाला, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Bigg Boss 19: दाल का ड्रामा
दिन के दूसरे हिस्से में दाल को लेकर बड़ा बवाल हुआ. कई घरवालों ने गौरव खन्ना पर आरोप लगाया कि उन्होंने सारी दाल खत्म कर दी, जिससे बाकियों को भूखा रहना पड़ा. बसीर ने गौरव से सवाल किया कि खाना 16 लोगों के लिए था. नेहल और अभिषेक भी इस बहस में कूद पड़े. जहां कुछ लोग गौरव से माफी की मांग कर रहे थे, वहीं गौरव ने साफ कहा कि उन्होंने सिर्फ एक कटोरी दाल ली थी. तभी जीशान ने गौरव को 'जाहिल' कहकर तनाव और बढ़ा दिया.

Bigg Boss 19: जीशान बनाम गौरव
दिन का सबसे बड़ा हंगामा तब हुआ जब तान्या, बीमार होने के बावजूद, बर्तन धोती नजर आईं. जीशान ने इसका विरोध किया और कहा कि यह गौरव का काम था. गौरव ने जवाब में तीखा रवैया अपनाया, जिससे जीशान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने गौरव को 'कामचोर; कहकर सबके सामने उनकी खिंचाई कर दी.

Featured Video Of The Day
Bihar Katihar Police के दारोगा जी नप गए, रेस्टोरेंट में लड़का-लड़की को किया था टॉर्चर | Viral Video