'अनुपमा' और 'सई' के बाद आएगी 'तितली', नए शो में दिखेगी 'सपनों के राजकुमार' को ढूंढती लड़की की कहानी

तितली शो एक ट्विस्टेड प्रेम कहानी है, जिसमें तितली नाम की एक खुशमिजाज और जिंदादिल लड़की अपने आदर्श साथी की तलाश में रहती है, ताकि उसके साथ वह अपनी सपनों की दुनिया बसा सकें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'अनुपमा' और 'सई' के बाद आएगी 'तितली', नए शो में दिखेगी 'सपनों के राजकुमार' को ढूंढती लड़की की कहानी
स्टार प्लस का नया टीवी शो तितली का प्रोमो हुआ लॉन्च
नई दिल्ली:

Titli Ek Nayi Kahani: स्टारप्लस का नया सीरियल तितली शो आने वाला है, जिसका हाल ही प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रेम कहानी और रोमांस को देख आप फिर से सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या यह असल में प्यार है? सीरियल तितली के साथ एक्ट्रेस नेहा सोलंकी को लॉन्च किया जाएगा. वह तितली की अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. तितली के रोल में दर्शकों को अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे, जिनमें एक महत्वाकांक्षी युवा महिला से लेकर भावनात्मक रूप से कमजोर होना तक शामिल हैं. तितली शो एक ट्विस्टेड प्रेम कहानी है, जिसमें तितली नाम की एक खुशमिजाज और जिंदादिल लड़की अपने आदर्श साथी की तलाश में रहती है, ताकि उसके साथ वह अपनी सपनों की दुनिया बसा सकें. लेकिन सवाल यह है कि क्या सच में वह खुशी भरी जिंदगी बिता पाएगी?

निर्माताओं ने नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा अभिनीत तितली शो का पहला लुक जारी कर दिया है. तितली में नेहा सोलंकी के अपोजिट अविनाश मिश्रा गर्व का किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि तितली एक जिंदादिल, प्यार करने वाली लड़की है और अपने आज में जीना पसंद करती है.  तितली आशावादी होने में विश्वास करती है और अपने सपनों के राजकुमार के साथ अपना जीवन जीने के लिए उत्सुक है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Fighter Plane Crash BREAKING: Ratangarh में फाइटर प्लेन क्रैश, 1 शव बरामद