Srishty Rode ने पूल में चिल करते हुए फोटो की शेयर, बोलीं- अगर आपको पानी पसंद है तो आप मुझे...

टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री सृष्टि रोडे (Srishty Rode) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हालही  अपनी कुछ फोटो फैन्स के साथ शेयर की है, जिसमें वो पूल में चिल करती नजर आ रही आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सृष्टि रोडे ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री सृष्टि रोडे (Srishty Rode) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन उनके फोटो और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है. सृष्टि रोडे (Srishty Rode) ने सीरियल 'कुछ इस तरह' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसी के साथ सृष्टि रोडे बिग बॉस 12 में एक प्रतियोगी के रूप में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर वो काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. पिछले दिनों उनके जन्मदिन की फोटो और वीडियो से चर्चा में थीं. इसी क्रम में उन्होंने अब अपनी कुछ फोटो फैन्स के साथ शेयर की है. जिसमें वो पूल में चिल करती हुई नजर आ रही हैं.

सृष्टि रोडे (Srishty Rode) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'अगर आपको पानी पसंद है तो आप मुझे पहले से ही 70% पसंद करते हैं'. वहीं फैन्स उनकी फोटो को देख जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Adorable beauty', तो किसी ने लिखा है 'tunning Srishty as Gorgeous Water Girl'. 

बता दें, सृष्टि रोडे ने 2007 में सीरियल 'कुछ इस तरह' में कैमियो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने  इश्क हाय, छोटी बहू, शोभा सोमनाथ की, चलती का नाम गाड़ी, सरस्वतीचंद्र और इश्कबाज जैसे कई सीरियल में काम किया है. साथ ही 2018 में उन्हें बिग बॉस 12 में देखा गया है.

Featured Video Of The Day
Om Prakash Rajbhar ने ABVP पर ऐसा क्या बोला की भड़क गए कार्यकर्ता? | UP Politics