Srishty Rode का पूल वीडियो हुआ वायरल, एक्ट्रेस का लुक देख फैन्स की यूं आई प्रतिक्रिया

अभिनेत्री सृष्टि रोडे (Srishty Rode) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पूल में मजे से चिल करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सृष्टि रोडे ने शेयर किया पूल वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री सृष्टि रोडे (Srishty Rode) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सृष्टि रोडे (Srishty Rode) ने सीरियल 'कुछ इस तरह' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें टीवी जगत में काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. इसी के साथ वो अपनी हर गतिविधि भी फैन्स के साथ शेयर करती है. हालही में उनका जन्मदिन था. जिसकी फोटो और वीडियो भी उन्होंने शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी. अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें पूल में मजे से चिल करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का स्विमसूट पहना हुआ है, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

सृष्टि रोडे (Srishty Rode) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'मैं बहुत जुनूनी हूं', वहीं फैन्स भी उनके इस वीडियो को देख जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'आज ब्लू है पानी पानी', तो किसी ने लिखा है 'बहुत ही गॉर्जियस'. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर अब तक 25 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

बता दें, सृष्टि रोडे ने 2007 में सीरियल 'कुछ इस तरह' में कैमियो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने  इश्क हाय, छोटी बहू, शोभा सोमनाथ की, चलती का नाम गाड़ी, सरस्वतीचंद्र और इश्कबाज जैसे कई सीरियल में काम किया है. साथ ही 2018 में उन्हें बिग बॉस 12 में देखा गया है.

Featured Video Of The Day
Palestine की 'आजादी' पर अकेला पड़ा Israel और America