श्रीदेवी ने फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी किया था काम, इस कॉमेडी शो में 'मालिनी' बनकर लोगों को खूब हंसाया

क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं श्रीदेवी ने कभी छोटे पर्दे पर भी काम किया था. आज हम आपको उस शो के बारे में बताएंगे जिसके जरिए श्रीदेवी ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिल्मों में ही नहीं श्रीदेवी ने टेलीविजन के इस सीरियल में भी किया था काम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और लेजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हम सबके बीच ना हों, लेकिन उनकी दमदार अदाकारी आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. बॉलीवुड की चांदनी को इस दुनिया से अलविदा कहे हुए पूरे 5 साल बीत चुके हैं. लेकिन चांदनी की खूबसूरत आंखें हों या फिर 'सदमा' की एक 8 साल की बच्ची का किरदार, श्रीदेवी के हर किरदार लोगों के बेहद करीब है. पर क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं श्रीदेवी ने कभी छोटे पर्दे पर भी काम किया था. आज हम आपको उस शो के बारे में बताएंगे जिसके जरिए श्रीदेवी ने अपने ह्यूमर से दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया था. 

श्रीदेवी को बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार के नाम से भी पहचाना जाता है. श्रीदेवी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं. जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. उनका जादू कई फिल्मों में चला पर यह कम ही लोग जानते हैं कि छोटे पर्दे पर भी श्रीदेवी ने अपनी अदाकारी का जादू चलाया था. जी हां श्रीदेवी टेलीविजन इंडस्ट्री में 'मालिनी अय्यर' नाम की शो में नजर आ चुकी हैं. यह टीवी सीरियल साल 2004 का है, जिसमें उनकी जोड़ी छोटे पर्दे पर महेश ठाकुर के साथ नजर आई थी. इस शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग को देखकर सभी हैरान थे.  

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने बताया पाकिस्तान के Airbase कैसे हुए तबाह
Topics mentioned in this article