उर्फी जावेद का पार्टनर बना ये शख्स, कहा- 'मैं लकी हूं तभी उर्फी से मिला'

टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद इन दिनों रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 14' का हिस्सा है. सनी लियोन के शो में उनका काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. 'स्प्लिट्सविला 14' के अंदर उर्फी जावेद कई कंटेस्टेंट्स को मुंहतोड़ जवाब भी देती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्फी जावेद इन दिनों रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 14' का हिस्सा है
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद इन दिनों रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 14' का हिस्सा है. सनी लियोन के शो में उनका काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. 'स्प्लिट्सविला 14' के अंदर उर्फी जावेद कई कंटेस्टेंट्स को मुंहतोड़ जवाब भी देती रहती हैं. लेकिन इस बार वह बेहद खास वजह से चर्चा में हैं. उन्हें 'स्प्लिट्सविला 14' में नया पार्टनर मिल गया है. जिसने सबके सामने ऐसी बात कह दी कि खुद उर्फी जावेद भी शर्म से पानी-पानी हो गईं. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

एमटीवी चैनल ने 'स्प्लिट्सविला 14' से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में पहले उर्फी जावेद अपने पार्टनर की पसंद का पिजा बनाती हुई दिखाई देती हैं. इसके बाद शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी 'स्प्लिट्सविला 14' के कंटेस्टेंट्स से कहते हैं, 'आज आप लोग बहुत लकी हैं एक-दूसरे से मिलकर.' इसके बाद शो में उर्फी जावेद के पार्टनर कहते हैं, 'लकी तो मैं तभी हो गया था जब मैं उर्फी से मिल गया है.'

पार्टनर की यह बात सुनकर उर्फी जावेद हंसने लगती हैं और फिर शर्मा जाती हैं. सोशल मीडिया पर 'स्प्लिट्सविला 14' से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. उर्फी जावेद के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि उर्फी जावेद आज के समय में सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अक्सर अपने अतरंगी फैशन और कपड़ों के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान किसने किसको धक्का मारा? | Muqabla