इस एक्टर की पत्नी ने पेश की प्यार की नई मिसाल, पति के लिए मुंडवा दिए सिर के सारे बाल, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड और टीवी में ऐसे बहुत से कपल हैं जो अपने पार्टनर के लिए किसी न किसी तरह से प्यार जाहिर करते रहते हैं. बहुत बार यह सितारे पार्टनर के लिए ऐसे कुछ कर देते हैं जोकि एक बड़ी मिसाल बन जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दीप्ति ध्यानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और टीवी में ऐसे बहुत से कपल हैं जो अपने पार्टनर के लिए किसी न किसी तरह से प्यार जाहिर करते रहते हैं. बहुत बार यह सितारे पार्टनर के लिए ऐसे कुछ कर देते हैं जोकि एक बड़ी मिसाल बन जाता है. ऐसी ही ताजी मिशाल पेश की छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता सूरज थापर की पत्नी दीप्ति ध्यानी ने. सूरज थापर बीते दिनों कोरोना महामारी का शिकार हो गए थे. कोरोना ने उनकी बॉडी में अपना इतना आतंक बरपाया था कि सूरज थापर के 70 प्रतिशत लंग्स डैमेज हो गए थे. उस वक्त दीप्ति ध्यानी उनकी सलामती के लिए हर तरह की दुआ मांग रही थीं. 

वह मंदिरों में दर्शन करने के लिए भी जाती रहती थीं. उस वक्त दीप्ति ध्यानी ने मन्नत मांगी थी कि अलग सूरज थापर पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं तो वह तिरुपति बालाजी में अपने बालों को समर्पित करेंगी. दीप्ति ध्यानी की साधना और मेहनत से सूरज थापर अब पूरी तरह से ठीक है. ऐसे में अब दीप्ति ध्यानी ने अपने बालों का समर्पण कर दिया है और पूरी तरह से अपना सिर मुंडवाया लिया है. 

Advertisement

दीप्ति ध्यानी के सिर मुंडवाया की जानकारी सूरज थापर ने खुद दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दीप्ति ध्यानी तिरुपति बालाजी के दर्शन करती दिखाई दे रही हैं. ठीक एक पल बाद वह बिना बालों के दिख रही हैं. वीडियो में बाल उतरवाने के बाद दीप्ति ध्यानी ने अपने ही अंदाज में एक्साइटमेंट भी जाहिर की है. पत्नी के इस वीडियो को शेयर करते हुए सूरज थापर ने कैप्शन में लिखा, 'ट्रांसफॉर्मेशन ... यह प्यार है, इस दुनिया में आपके लिए कोई नहीं करता .. विशुद्ध प्यार.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर दीप्ति ध्यानी की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके और सूरज थापर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दीप्ति ध्यानी के इस त्याग की तारीफ की है. और उनके प्यार को सच्चा बताया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू