Sonali Phogat ने 'रूप सुहाना लगता है' सॉन्ग पर साड़ी पहन किया जोरदार डांस, फैन्स बोले- कयामत लग रही हो...

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में नजर आ चुकी हरियाणवी सेलिब्रेटी सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर हालही में एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनाली फोगाट ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में नजर आ चुकी हरियाणवी सेलिब्रेटी सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. सोनाली आए दिन फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके ये डांस वीडियो फैन्स को भी काफी पसंद भी आते हैं. इसी क्रम में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने एक बार फिर अपना डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें 'रूप सुहाना लगता है' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में उनके लुक और स्टाइल को देखे तो उन्होंने गोल्डन कलर की सिल्क की साड़ी पहनी हुई है और उनके बाल खुले हैं. इस वीडियो में उनका अंदाज काफी शानदार लग रहा है. उनके डांस स्टेप की वजह से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Video) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके जबरदस्त डांस को देख फैन्स कमेंट कर उनकी जमकर तारीफें कार रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'कयामत लग रहे हो', तो दूसरे ने लिखा है 'Always beautiful'. इसी के साथ उनके साथ इस वीडियो पर 49 हजार से ज्यादा लाइक और 5 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.

सोनाली  फोगाट (Sonali Phogat) अपने शानदार और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. उन्हें बिग बॉस के घर से जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली है. साथ ही वो अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैन्स का दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. वहीं फैन्स भी उनके डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही नहीं, उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो भी शूट किए हैं.

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav के घर पर फायरिंग: CCTV VIDEO आया सामने | BREAKING NEWS