माधुरी दीक्षित की दीवानी हुईं सोनाक्षी सिन्हा, धकधक गर्ल का डांस देख जमीन पर बैठीं एक्ट्रेस, देखें Video

डांस की बात हो तो जाहिर है कि माधुरी दीक्षित का कोई जवाब नहीं, बात 90 के दशक की हो या आज के दौर की माधुरी जैसा न कोई था और न ही कोई है. इसीलिए तो वे आज भी सबकी फेवरेट हैं. उनके फैंस ही नहीं फिल्मी सितारे भी माधुरी के डांस के दीवाने हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सेनाक्षी और माधुरी का नया डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

डांस की बात हो तो जाहिर है कि माधुरी दीक्षित का कोई जवाब नहीं, बात 90 के दशक की हो या आज के दौर की माधुरी जैसा न कोई था और न ही कोई है. इसीलिए तो वे आज भी सबकी फेवरेट हैं. उनके फैंस ही नहीं फिल्मी सितारे भी माधुरी के डांस के दीवाने हैं. जब वे स्टेज पर डांस करने आती हैं तो देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ सोनाक्षी सिन्हा के साथ, माधुरी ने जब डांस करना शुरू किया तो सोनाक्षी बस बैठ कर उन्हें निहारती ही रह गईं. 

सोनाक्षी ने यूं की माधुरी की तारीफ

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे माधुरी दीक्षित के साथ डांस करती दिख रही हैं. पहले माधुरी और सोनाक्षी एक साथ डांस करती हैं, लेकिन फिर माधुरी के गजब के डांस मूव्स देख सोनाक्षी अपने गाल पर हाथ रख जमीन पर बैठ जाती हैं और उन्हें निहारने लगती हैं. सोनाक्षी और माधुरी का ये डांस वीडियो, रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' के सेट का है. वीडियो पोस्ट करते हुए सोनाक्षी ने लिखा है, 'जब वह नाचती हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते सिवाय रुक कर उन्हें देखने के अलावा'. वीडियो में माधुरी ब्लैक कलर की साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं वहीं सोनाक्षी ने इंडिगो प्रिंट की धोती पैंट और क्रॉप टॉप पहना है साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का श्रग पहना है, जो उन्हें कूल लुक दे रहा है. सोनाक्षी और माधुरी के इस वीडियो पर ढेरों यूजर्स ने कमेंट कर दोनों दीवाज की खूब तारीफ की है.

Advertisement

छाया सोनाक्षी का नया म्यूजिक वीडियो

बता दें कि सोनाक्षी, माधुरी संग अपने नए गाने 'मिल माहिया' पर डांस कर रही थी. सोनाक्षी अपने इस नए म्यूजिक एल्बम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 'मिल माहिया' म्यूजिक वीडियो को लेकर सोनाक्षी ने लिखा है, 'वीडियो अब आपके सामने हैं, इसे जरूर देखें'. सोनाक्षी सिन्हा का म्यूजिक वीडियो ‘मिल माहिया' (Mil Mahiya)  कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ है. लॉन्च होते ही सोनाक्षी और राशि सूद का यह गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है. मिल माहिया गाने को लोग अगला पार्टी एंथम बता रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी
Topics mentioned in this article