टीवी पर शक्तिमान को इस परी ने दी थी जोरदार टक्कर, बच्चे तो एक पल के लिए भी नहीं छोड़ते थे सीट

बच्चों के टीवी सीरियल नब्बे के दशक में आए और लोगों के दिलों पर छा गए. उस दौर में शक्तिमान को टक्कर देने के लिए सोन परी मैदान में आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी पर शक्तिमान को इस परी ने दी थी जोरदार टक्कर
नई दिल्ली:

अपने दौर के सुपरहिट टीवी सीरियल शक्तिमान को लेकर आजकल काफी बातें सुनने में  आ रही हैं. शक्तिमान के सीक्वल को लेकर और नए शक्तिमान के किरदार को लेकर भी काफी कुछ चल रहा है. लेकिन अगर उस दौर की बात करें तो शक्तिमान जैसी थीम वाले सीरियल ने लोगों को हैरान कर डाला था. 1997 में जब शक्तिमान सीरियल आया तो लोग उसे देखने के लिए इंतजार करने लगे थे. उस दौरान कई सीरियल आए लेकिन शक्तिमान की लोकप्रियता के आगे टिक नहीं पाए. फिर आई सोनपरी. इस परी ने शक्तिमान को जोरदार टक्कर दी थी. चलिए इस बारे में जानते हैं.

Forget Shaktimaan, I want a Son Pari movie!! ???????? Which new age actress do you think would be suitable for the role of Son Pari? I think Kriti Sanon would rock it
byu/fairytopia01 inBollyBlindsNGossip


सोनपरी की घर घर में होने लगी थी बातें
नब्बे का दशक खत्म होने जा रहा था और लोग शक्तिमान बने मुकेश खन्ना को देखने के लिए टीवी के आगे इंतजार करने लगे थे. उस दौरान पारिवारिक टीवी सीरियल भी आया करते थे लेकिन बच्चों के बीच शक्तिमान का क्रेज था. इस क्रेज को टक्कर देने के लिए छोटे पर्दे पर सोनपरी आई. स्टार प्लस पर रिलीज हुआ ये टीवी शो बच्चों को बहुत पसंद आया. एक छोटी सी लड़की फ्रूटी, जिसकी मां मर चुकी है, उसके जीवन में जब असली परी आती है तो क्या होता है, इस थीम पर बना सोन परी सीरियल शक्तिमान को टक्कर दे रहा था. घर घर में फ्रूटी और सोनपरी का भी इंतजार होने लगा था.

मृणाल कुलकर्णी बनी थीं सोनपरी
आपको बता दें कि सन 2000 में रिलीज हुआ था. इसे अनन्या मेघा ने प्रोड्यूस किया था और इस सीरियल में सोनपरी बनकर एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी ने गजब ढा दिया था. मृणाल इससे पहले बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी थीं और सोनपरी बनकर वो बहुत खूबसूरत लगी थीं. सीरियल में फ्रूटी बनी तन्वी हेगड़े भी अपनी  मासूम एक्टिंग के बल पर घर घर में चहेती बन गई थीं. सीरियल में बॉलीवुड एक्टर विवेक मुश्रान ने फ्रूटी के पिता का किरदार निभाया था. उस वक्त घर घर में सोनपरी की बातें होने लगी थी और शक्तिमान के  साथ साथ सोनपरी का जादू भी चल गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya