सिंबा ने उमर रियाज को धक्का देकर फेंका पानी में, बिग बॉस में हालात हुए काबू से बाहर- देखें वीडियो

हाल ही में सिंबा और उमर रियाज की जबरदस्त लड़ाई हो गई, जिसमें सिंबा ने उमर को धक्का देकर पानी में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग सिंबा को घर से निकालने की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिंबा नागपाल ने उमर रियाज को दिया पूल में धक्का
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 को शुरू हुए 4 हफ्ते बीत चुके हैं और घर में इस समय हंगामा मचा हुआ है. जहां घर में कुछ नए रिश्ते बन रहे हैं तो कुछ पुराने रिश्तों को टूटते हुए भी देखा जा रहा है. वहीं हाल ही में सिंबा और उमर रियाज की जबरदस्त लड़ाई हो गई, जिसमें सिंबा ने उमर को धक्का देकर पानी में फेंक दिया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सिंबा उमर को जोर से धक्का देकर पूल में गिरा देते हैं.

दरअसल एक टास्क के दौरान सिंबा हिंसक हो गए और उन्होंने उमर रियाज को पूल में धक्का दे दिया. सिंबा के मुताबिक, उमर ने उनकी मां को गाली दी थी, जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया. वहीं, उमर ने कहा कि उन्होंने उनकी मां को नहीं, बल्कि टास्क में हो रही चीजों के लिए गाली दी थी. सिंबा ने जब उमर को धक्का मारा, तब ईशान सहगल बीचबचाव करते दिखाई दिए.

Advertisement

सिंबा नागपाल के इस रवैये के बाद सोशल मीडिया पर अब लोग भी उनके इस हरकत की निंदा कर रहे हैं. और तो और लोग सिंबा को घर से बाहर निकालने की मांग भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो तो अच्छा है कि उमर रियाज पूल में गिरे. कहीं और गिरने पर उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी. गौरतलब है कि हाल में शो में गौतम गुलाटी आए थे, जहां उन्होंने सिंबा के सीक्रेट लेटर को सबके सामने पढ़ा था. इस लेटर में सिंबा ने घरवालों के लिए कुछ बातें लिखी थीं, जिसे जानने के बाद कंटेटेंट्स का रवैया उनके प्रति बदल गया था. वे जानकर हैरान रह गए थे कि सिंबा के मन में उनके लिए इतनी खटास भरी है.

Advertisement

ये भी देखें: सान्या मल्होत्रा, सोहा अली खान और पूजा हेगड़े माया नगरी में हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक