सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के आकस्मिक निधन ने सभी को हिला के रख दिया हैं. लाखों दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. वो सिर्फ 40 साल के थे. सिद्धार्थ की आत्मा की शांति के लिए सभी दिल से प्रार्थना कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. वहीं उनके अंतिम संस्कार की जानकारी भी अब सामने आ गई है. आज दोपहर 12 बजे किया जाना है.
खबरों के मुताबिक दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे ओशिवारा में होगा. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में, ब्रह्मा कुमारी में अंतिम संस्कार किया जाना था लेकिन, अनुमति के मुद्दों के कारण यह अब ओशिवारा में होगा.
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के घर इंडस्ट्री के की बड़े सेलेब्स और उनके दोस्त मौजूद हैं. उनके निधन की खबर सुनते ही गौहर खान, रश्मि देसाई, जैस्मिन भसीन, अली गोनी समित बॉलीवूड के की सितारें उनके घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुचें थे.