जय भानुशाली से लेकर किश्वर मर्चेंट- सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन से सदमे में आए सितारे, एक्ट्रेस बोलीं- जिम में फिर से...

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक का मौहाल है. दिवंगत अभिनेता के फैंस सहित कई करीबी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
टीवी सितारों ने दिया सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को ट्रिब्यूट
नई दिल्ली:

कसौटी जिदंगी की और कुसुम जैसे चर्चित टीवी सीरियल में नजर आ चुके अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अब इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार 11 नवंबर को जिम करते वक्त हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है. सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक का मौहाल है. दिवंगत अभिनेता के फैंस सहित कई करीबी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. टीवी एक्टर जय भानुशाली, सलिल अंकोला, किश्वर मर्चंट, माही विज, सुयश राय, अनु रंजन जैसे सितारों ने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को पोस्ट शेयर कर ट्रिब्यूट दिया. किसने क्या कहा, आइए जानते हैं. 

टीवी एक्टर जय भानुशाली ने सिद्धांत की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कर लिखा, 'बहुत जल्दी चले गए. RIP सिद्धांत'. 

Advertisement
तो वहीं सलिल अंकोला ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'बहुत जल्दी अलविदा कह गए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे दोस्त. अपने दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता'. 

वहीं टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली की पत्नी ने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की फोटो शेयर कर 'RIP' लिखा. 

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट अपनी इंस्टा स्टोरी पर कहती हैं, 'क्या बोलूं मैं. यह शॉकिंग, नंब कर देने वाली दुखद खबर है. आपकी प्यार भरी झप्पी और गर्मजोशी से भरी स्माइल को कभी नहीं भूलूंगी. RIP आनंद. परिवार के लिए दुआएं'.

Advertisement

सुयश राय दिल टूटने वाली इमोजी के साथ लिखते हैं- 'Numb !'  यानी 'सुन्न' पड़ जाना. 

अनु रंजन सिद्धांत की फोटो शेयर कर लिखती हैं, 'बहुत दुख हुआ यह सुनकर. जिम में फिर से...ध्यान रखें. परिवार के प्रति गहरी संवेदना'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News