श्वेता तिवारी को देखकर ऐसा लगता है मानो उनके पास कोई टाइम मशीन है या फिर समय को कंट्रोल करने की कोई जादुई शक्ति. ऐसा इसलिए क्योंकि श्वेता तिवारी बढ़ती उम्र के साथ हर दिन खूबसूरत होती जा रही हैं. श्वेता तिवारी अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए खूबसूरती के मामले में आज की यंग एक्ट्रेसेस को भी मात दे रही हैं. श्वेता की अदाएं, उनकी मुस्कुराहट के साथ ही उनके प्यार से डांटने के अंदाज पर भी फैंस फिदा हो रहे हैं. श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस इस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ.
श्वेता तिवारी अपने बेबाक अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. वैसे तो फैंस श्वेता की हर अदा पर फिदा हैं लेकिन उनके लेटेस्ट वीडियो ने फैंस को उलझन में डाल दिया है. दरअसल श्वेता तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो किसी रेस्टोरेंट में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो की शुरुआत में श्वेता मुस्कुराते हुए कुछ काम करती नजर आ रही हैं लेकिन जैसे ही उनकी निगाहें ऊपर उठती हैं वो किसी को देखकर उसे ऑब्जर्व करने लगती हैं. पहले श्वेता उस शख्स की तरफ देखती हैं जो उनके सामने है फिर उसकी तरफ जिसे वो देख रहा है और फिर गुस्से और प्यार के जबरदस्त कॉम्बिनेशन के साथ मुस्कुराते हुए निगाहों ही निगाहों में डांट लगाती हुई नजर आती हैं. अब आखिर श्वेता ने किसे डांट लगाई और उनके साथ ऐसा क्या हुआ. जैसे ही श्वेता ने फैंस से ये सवाल पूछा तो जवाब की मानो झड़ी लग गई.
श्वेता तिवारी ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए फैंस से ही पूछ लिया कि, 'गेस करें वहां क्या हो रहा है'. बस फिर क्या था श्वेता के इस वीडियो को देखकर फैंस ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया. कई फैंस ने कहा कि, 'शायद कोई पलक को देख रहा है और ये देखकर बेहद खूबसूरत मां उसकी खिंचाई कर रही हैं ' तो किसी ने कहा कि, 'पक्का आपका बेटा कोई बदमाशी कर रहा है और आप उसे कह रही हो कि मेरे पास आ बताती हूं'. यही नहीं एक फैन ने कहा कि कोई आपके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा श्वेता को पिंक सूट में देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. किसी ने उन्हें मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस बताया तो किसी ने कहा कि, आपने जरूर अनिल कपूर का जूठा पानी पिया होगा.
वीडियो: अवॉर्ड शो में कियारा, जाह्नवी और रणवीर सिंह ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा